Lok Sabha Elections 2024: "मैं थोपी गई चुप्पी के खिलाफ चुनाव लड़ रही हूं, जम्मू-कश्मीर को खुली जेल बना दिया गया है", महबूबा मुफ्ती ने पीडीपी के चुनावी एजेंडे पर कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: April 17, 2024 09:37 AM2024-04-17T09:37:09+5:302024-04-17T09:41:46+5:30

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने नरेंद्र मोदी सरकार पर जबरदस्त हमला करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर को "खुली जेल" में बदल दिया गया है।

Lok Sabha Elections 2024: "I am contesting against imposed silence, Jammu and Kashmir has been made an open prison", Mehbooba Mufti said on PDP's election agenda | Lok Sabha Elections 2024: "मैं थोपी गई चुप्पी के खिलाफ चुनाव लड़ रही हूं, जम्मू-कश्मीर को खुली जेल बना दिया गया है", महबूबा मुफ्ती ने पीडीपी के चुनावी एजेंडे पर कहा

फाइल फोटो

Highlightsजम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने नरेंद्र मोदी सरकार पर किया जबरदस्त हमलापीडीपी प्रमुख मुफ्ती ने कहा मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को खुली जेल बना दिया है मैं मोदी सरकार की थोपी गई चुप्पी, गिरफ्तारियों और घुटन भरे माहौल के खिलाफ चुनाव लड़ रही हूं

शोपियां: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बीते मंगलवार को अपनी पार्टी के चुनावी एजेंडे की घोषणा की और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जबरदस्त हमला करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर को "खुली जेल" में बदल दिया गया है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार मुफ्ती ने शोपियां में कहा, "मैंने मोदी सरकार की ओर से थोपी गई इस चुप्पी, गिरफ्तारियों और घुटन भरे माहौल के खिलाफ आवाज उठाने के लिए अपना चुनाव अभियान शुरू किया है।"

उन्होंने कहा, "पुलवामा और शोपियां ने हमेशा हमारा समर्थन किया है और मैंने अपना अभियान यहीं से शुरू किया है। मुझे उम्मीद है कि लोग हमारी आवाज को सफल बनाएंगे, जो जम्मू-कश्मीर के घावों के बारे में बात करती है।"

उन्होंने आगे कहा कि पीडीपी का चुनावी एजेंडा जम्मू-कश्मीर की आवाज बनना है। मुफ्ती ने कहा, "केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को एक खुली जेल बना दिया है। आपने सुना होगा कि हाल ही में आतंकवादियों ने शोपियां में एक पर्यटक गाइड को गोली मार दी, जो एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। देश भर में जम्मू-कश्मीर के हजारों युवाओं को जेल में डाल दिया गया है। पुलवामा और शोपियां जिलों ने हमेशा हमारा समर्थन किया है।”

इससे पहले पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने कश्मीर की तीन लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की। पीडीपी नेता सरताज मदनी ने घोषणा की कि महबूबा मुफ्ती कश्मीर के अनंतनाग-राजौरी निर्वाचन क्षेत्र से आम चुनाव लड़ेंगी। मुफ्ती अनंतनाग-राजौरी सीट से डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के नेता गुलाम नबी आजाद के खिलाफ राजनीतिक लड़ाई में होंगी।

केंद्र शासित प्रदेश में लोकसभा चुनाव पहले पांच चरणों में होगा। सबसे पहले उधमपुर में 19 अप्रैल को, जम्मू में 26 अप्रैल को, अनंतनाग और राजौरी में 7 मई को, 13 मई को श्रीनगर में और 20 मई को बारामूला में वोटिंग होगी। वोटों की गिनती 4 जून को होगी।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "I am contesting against imposed silence, Jammu and Kashmir has been made an open prison", Mehbooba Mufti said on PDP's election agenda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे