Lok Sabha Elections 2024: "मुझे भरोसा है कि लोग बड़ी संख्या में मतदान करेंगे, आइए मिलकर लोकतंत्र को मजबूत करें", पीएम मोदी ने जनता से चौथे चरण में मतदान की अपील की
By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 13, 2024 08:35 IST2024-05-13T08:34:02+5:302024-05-13T08:35:57+5:30
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चौथे चरण के मतदान में उम्मीद जताई कि लोग लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए बड़ी संख्या में मतदान करेंगे।

फाइल फोटो
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार सुबह उम्मीद जताई कि लोग लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए बड़ी संख्या में मतदान करेंगे, जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चौथे चरण के लिए लोकसभा चुनाव का मतदान शुरू होने पर जम्मू-कश्मीर सहित मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचने का आग्रह किया है।
पीएम मोदी ने एक्स पर किये पोस्ट में कहा, "लोकसभा चुनाव के आज चौथे चरण में 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 96 सीटों पर मतदान हो रहा है। मुझे यकीन है कि इन निर्वाचन क्षेत्रों में लोग बड़ी संख्या में मतदान करेंगे और युवा मतदाता भी चूंकि महिला मतदाता मतदान में इस उछाल को शक्ति प्रदान करेंगी, आइए, हम सब अपना कर्तव्य निभाएं और अपने लोकतंत्र को मजबूत करें!"
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। मुझे विश्वास है कि इन सभी सीटों पर लोग भारी संख्या में मतदान करेंगे, जिसमें युवा और महिला वोटर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। आइए, अपने कर्तव्य को निभाएं और लोकतंत्र को मजबूत करें!
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2024
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर सहित मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचने का आग्रह किया।
गृहमंत्री शाह ने कहा, "लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मैं उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचें और एक ऐसी सरकार बनाएं जिसका लक्ष्य विरासत का सम्मान हो। जिसका शीर्ष हो प्राथमिकता गरीबों का कल्याण है, जिसका संकल्प नक्सलवाद को खत्म करना है और जिसका मिशन विकसित भारत है, आपका हर वोट एक स्थिर, मजबूत और निर्णायक सरकार के लिए एक मजबूत स्तंभ के रूप में काम करेगा।''
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। मुझे विश्वास है कि इन सभी सीटों पर लोग भारी संख्या में मतदान करेंगे, जिसमें युवा और महिला वोटर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। आइए, अपने कर्तव्य को निभाएं और लोकतंत्र को मजबूत करें!
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2024
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए नौ राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के 96 संसदीय क्षेत्रों में मतदान आज सुबह सात बजे शुरू हो गया। आंध्र प्रदेश राज्य विधानसभा की सभी 175 सीटों और ओडिशा राज्य विधानसभा की 28 सीटों के लिए मतदान भी लोकसभा चुनाव के साथ ही शुरू हुआ।
96 लोकसभा सीटों में से आंध्र प्रदेश से 25 , तेलंगाना से 17, उत्तर प्रदेश से 13, महाराष्ट्र से 11, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल से आठ-आठ, बिहार से पांच, झारखंड और ओडिशा से चार-चार और जम्मू कश्मीर से एक सीट है।
चौथे चरण के चुनाव के संबंध में निर्वाचन आयोग ने कहा, "लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के कुल 1,717 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे और 96 संसदीय क्षेत्रों के लिए कुल 4,264 नामांकन दाखिल किए गए है।
चुनाव आयोग ने आगे कहा कि सबसे अधिक नामांकन फॉर्म तेलंगाना (1488) से प्राप्त हुए, इसके बाद आंध्र प्रदेश में 25 निर्वाचन क्षेत्रों से 1103 नामांकन प्राप्त हुए। तेलंगाना में मल्काजगिरी संसदीय क्षेत्र में अधिकतम 177 नामांकन फॉर्म प्राप्त हुए, इसके बाद उसी राज्य में 13-नलगोंडा और 14-भोंगीर में प्रत्येक में 114 नामांकन फॉर्म प्राप्त हुए।
चौथे चरण में विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में महत्वपूर्ण मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी, टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा, बीजेपी नेता गिरिराज सिंह, जेडीयू के राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह), टीएमसी नेता शत्रुघ्न सिन्हा और यूसुफ पठान जैसे नेता.बीजेपी नेता अर्जुन मुंडा और माधवी लता और आंध्र प्रदेश कांग्रेस प्रमुख वाईएस शर्मिला भी इस चरण में चुनावी मैदान में हैं।