Lok Sabha Elections 2024: "बार-बार चुनाव देश के लिए अच्छा नहीं है, भाजपा 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' को लागू करने का प्रयास करेगी", राजनाथ सिंह ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 31, 2024 09:24 IST2024-05-31T09:22:10+5:302024-05-31T09:24:36+5:30

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बार-बार चुनाव देश के लिए अच्छा नहीं हैं और भाजपा अगले पांच वर्षों में "एक राष्ट्र, एक चुनाव" प्रणाली को लागू करने का प्रयास करेगी।

Lok Sabha Elections 2024: "Frequent elections are not good for the country, BJP will try to implement 'one nation, one election'", said Rajnath Singh | Lok Sabha Elections 2024: "बार-बार चुनाव देश के लिए अच्छा नहीं है, भाजपा 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' को लागू करने का प्रयास करेगी", राजनाथ सिंह ने कहा

फाइल फोटो

Highlightsरक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बार-बार चुनाव देश के लिए अच्छा नहीं हैं भाजपा अगले पांच वर्षों में "एक राष्ट्र, एक चुनाव" प्रणाली को लागू करने का प्रयास करेगीराजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा मानती ​​है कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होने चाहिए

लखनऊ: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बीते गुरुवार को कहा कि बार-बार चुनाव देश के लिए अच्छा नहीं हैं और अगले पांच वर्षों में "एक राष्ट्र, एक चुनाव" प्रणाली को लागू करने का प्रयास किया जाएगा।

राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सत्तारूढ़ भाजपा का मानना ​​है कि पूरे देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होने चाहिए। रक्षा मंत्री ने कुशीनगर से भाजपा के लोकसभा चुनाव उम्मीदवार विजय कुमार दुबे के समर्थन में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "पांच वर्षों में हम एक राष्ट्र, एक चुनाव को लागू करने की पूरी कोशिश करेंगे।"

इसके साथ ही सिंह ने मोदी के नेतृत्व और देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए उनकी प्रशंसा की। उन्होंने कहा, "जब भारत आज बोलता है, तो दुनिया सुनती है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में राजनेता भी भारत की प्रशंसा कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के लोग इसे नहीं समझते हैं।

उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके परदादा जवाहरलाल नेहरू, दादी इंदिरा गांधी और पिता राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे।

राजनाथ सिंह ने कहा, “राहुल गांधी कहते हैं कि उन्होंने सिस्टम को बहुत करीब से देखा है। उनका कहना है कि जो व्यवस्था थी वह पिछड़ा विरोधी, गरीब विरोधी थी। वह अपने परदादा, दादी और पिता की सरकारों के बारे में बात कर रहे हैं और कह रहे हैं कि उनके समय की व्यवस्था पिछड़ा और गरीब विरोधी थी।"

रक्षा मंत्री ने आगे कहा, “राहुल गांधी खुद ये सब बातें कह रहे हैं, इसका मतलब है कि वह स्वीकार कर रहे हैं कि उनकी सरकार दलितों, गरीबों और पिछड़े वर्गों के खिलाफ थी। बताइये, क्या आपने ऐसा नेता कहीं देखा है? वह एक अजीब नेता हैं।”

कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह की तारीफ करते हुए राजनाथ ने कहा, ''कोई भी समझदार आदमी कांग्रेस को लात मार देगा।''

राजनाथ ने दावा किया कि भाजपा का "हिंदू-मुस्लिम राजनीति" से कई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा, “हम हर किसी को भारत का नागरिक मानते हैं। चाहे वह हिंदू हो, मुस्लिम हो, ईसाई हो... हम कभी भेदभाव नहीं करते और न ही हमारे प्रधानमंत्री ऐसा करते हैं। हमारी पार्टी की विचारधारा भी ऐसी नहीं है।''

भाजपा नेता ने कहा कि भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और उन्होंने इसके लिए मोदी को श्रेय दिया। राजनाथ सिंह ने कहा, “2027 तक भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारत 2047 तक एक विकसित देश बन जाएगा, लेकिन अगर हमारी सरकार इसी तरह चलती रही तो भारत 2070 तक दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।”

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में 1 जून को कुशीनगर में मतदान होना है।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "Frequent elections are not good for the country, BJP will try to implement 'one nation, one election'", said Rajnath Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे