Lok Sabha Elections 2024: पूर्व गर्वनर तमिलिसाई सुंदरराजन फिर से BJP में हुईं शामिल, इस सीट से चुनाव लड़ने की जताई इच्छा

By आकाश चौरसिया | Published: March 20, 2024 01:11 PM2024-03-20T13:11:55+5:302024-03-20T13:34:24+5:30

Lok Sabha Elections 2024: तेलंगाना की पूर्व गर्वनर और पुडुचेरी की उपराज्यपाल पद से इस्तीफा देने के दो दिन बाद तमिलिसाई सुंदरराजन फिर से भाजपा में शामिल हो गईं।

Lok Sabha Elections 2024: Former Governor Tamilisai Sundararajan again joins BJP | Lok Sabha Elections 2024: पूर्व गर्वनर तमिलिसाई सुंदरराजन फिर से BJP में हुईं शामिल, इस सीट से चुनाव लड़ने की जताई इच्छा

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsपूर्व गर्वनर तमिलिसाई सुंदरराजन भाजपा में फिर से शामिल हुईंसदस्यता ग्रहण करने के साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने की इच्छा जताईइस दौरान तेलंगाना और तमिलनाडु भाजपा इकाई के प्रमुख मौजूद रहे

Lok Sabha Elections 2024:तेलंगाना की पूर्व गर्वनर और पुडुचेरी की उपराज्यपाल पद से इस्तीफा देने के दो दिन बाद तमिलिसाई सुंदरराजन फिर से भाजपा में शामिल हो गईं। माना जा रहा है कि उन्हें भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 लड़वाने जा रही है। उन्हें पार्टी की दोबारा सदस्यता तमिलनाडु भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई कुप्पुसामी और तेलंगाना प्रदेश अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी ने दिलाई। 

बीजेपी में फिर से शामिल होने के बाद, तमिलिसाई सुंदरराजन का कहा, "मैं चुनाव लड़ना चाहती हूं और मैंने अपनी इच्छा अपनी पार्टी को भी बताई है। मेरे पास जो सदस्यता कार्ड है उसे वापस पाकर मुझे खुशी है। यह सबसे खुशी का दिन है। कठिन निर्णय और सुखद निर्णय भी मैंने लिया। राज्यपाल के रूप में मेरे लिए कई सुविधाएं थीं, लेकिन मैंने इसे छोड़ दिया। मुझे इसका एक प्रतिशत भी अफसोस नहीं है। तमिलनाडु में कमल निश्चित रूप से खिलेगा।''

तमिलिसाई सुंदरराजन ने आगे कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान करीब 4 मुख्यमंत्रियों को पद ग्रहण करते हुए देखा है। इसके अलावा तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में 400 से भी ज्यादा सीटों पर दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि बस वो एक छोटा सा योगदान करना चाहती हैं। बताते चले कि उनका इस्तीफा बीते मंगलवार को पार्टी ने स्वीकार किया था। 

तमिलनाडु पार्टी प्रमुख ने कहा कि ऐसे मौके पर वो बता सकते हैं कि पूर्व गर्वनर पार्टी से कितना प्यार करती हैं और भाजपा के प्रति उनके लगाव को भी देखा जा सकता है। वहीं, तेलंगाना प्रमुख भी सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर बात करने के लिए चेन्नई पहुंचे हुए हैं। 

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: Former Governor Tamilisai Sundararajan again joins BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे