लाइव न्यूज़ :

Lok Sabha Elections 2024: चुनाव आयोग ने बंगाल बीजेपी प्रमुख सुकांत मजूमदार को थमाया कारण बताओ नोटिस, तृणमूल को 'टार्गेट' करके अखबारों में दिया था विज्ञापन

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 19, 2024 09:05 IST

चुनाव आयोग ने बंगाल भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार को पार्टी द्वारा कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस को निशाना बनाने वाले समाचार पत्रों के विज्ञापनों पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

Open in App
ठळक मुद्देचुनाव आयोग ने बंगाल भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार को थमाया कारण बताओ नोटिससुकांत मजूमदार को यह नोटिस भाजपा द्वारा समाचार पत्रों में दिये गये विज्ञापन के लिए मिला हैभाजपा के उन विज्ञापनों में तृणमूल को भ्रष्टाचारी और सनातन विरोधी बताया गया है

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग ने बीते शनिवार को प्रदेश भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार को उनकी पार्टी द्वारा कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस को निशाना बनाने वाले समाचार पत्रों के विज्ञापनों पर दो अलग-अलग कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस मामले में आयोग ने भाजपा नेता मजूमदार को मंगलवार शाम 5 बजे तक अपना जवाब देने को कहा है।

समाचार वेबसाइट इंडियान एक्सप्रेस के अनुसार चुनाव आयोग ने मजूमदार से स्पष्टीकरण मांगा है कि विज्ञापनों को मौजूदा लोकसभा चुनावों के लिए लागू आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) और राजनीतिक दलों को दी गई सलाह का उल्लंघन क्यों नहीं माना जाए। नोटिस के अनुसार भाजपा की ओर से अखबारों में में दिये गए एक विज्ञापन का शीर्षक "तृणमूल भ्रष्टाचार का मूल कारण है" जबकि दूसरे का शीर्षक "सनातन विरोधी तृणमूल" है।

बंगाल भाजपा द्वारा पहले विज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि राज्य सरकार के कारण पश्चिम बंगाल भ्रष्टाचार का गढ़ बन गया है। वहीं दूसरे में कहा गया है कि अयोध्या में राम मंदिर को "इस राज्य" में "अपवित्र" माना जाता है।

तृणमूल ने भाजपा द्वारा दिये गये इन विज्ञापनों को भ्रामक, द्वेषपूर्ण और मिथ्याचार बताते हुए चुनाव आयोग से कहा गया था कि वो इसका संज्ञान ले और भाजपा के खिलाफ एक्शन ले।

नोटिस जारी करते समय आयोग ने भाजपा अध्यक्ष मजूमदार को आदर्श चुनाव आचार संहिता के प्रावधानों के बारे में याद दिलाया, जो असत्यापित आरोपों के आधार पर आलोचना से संबंधित है और राजनीतिक दलों को आयोग की सलाह थी कि वो ऐसे असत्यापित और भ्रामक विज्ञापन मीडिया में प्रकाशित न कराएं।

बताया जा रहा है कि बीते 4 मई को सत्तारूढ़ टीएमसी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा था और भाजपा पर बंगाल के कुछ क्षेत्रीय समाचार पत्रों में विज्ञापन देने का आरोप लगाया था जो "अपमानजनक, झूठे थे और मतदाताओं से धार्मिक आधार पर वोट करने की अपील करते हैं।

मालूम हो कि सुकांत मजूमदार बालुरघाट संसदीय क्षेत्र से फिर से चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव आयोग ने शनिवार को मुर्शिदाबाद जिले में एक चुनावी रैली के दौरान मतदाताओं और प्रतिद्वंद्वी पार्टी कार्यकर्ताओं को धमकी देने के आरोप में टीएमसी के डेबरा विधायक हुमायूं कबीर को कारण बताओ नोटिस भेजा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कबीर ने 2 मई को मुर्शिदाबाद के काजीपारा इलाके में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की थी। अपने नोटिस में आयोग ने उनकी टिप्पणी को "कदाचार" बताया और उनकी निंदा की। आयोग ने सभी प्रासंगिक रिकॉर्ड और प्रावधानों के संदर्भ में उपरोक्त रैली में हुमायूं कबीर द्वारा की गई सामग्री और कथनों को ध्यान से देखा है और आश्वस्त है कि उन्होंने उक्त बयान देकर आदर्श आचार संहिता के उपरोक्त प्रावधानों का उल्लंघन किया है।

हुमायूं कबीर ने जारी किए गए कारण बताओ नोटिस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनकी टिप्पणियों को "जानबूझकर छेड़छाड़ की गई, ताकि उसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन दिखाया जा सके।

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024पश्चिम बंगाल लोकसभा चुनाव २०२४चुनाव आयोगBJPTrinamoolTrinamool Congress
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतSIR Update 2025: वोटर लिस्ट में कैसे चेक करें अपना E-EPIC नंबर और नाम, इन स्टेप्स को करें फॉलो

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित