लाइव न्यूज़ :

Lok Sabha Elections 2024: "लोगों ने प्रधानमंत्री को चुना है या किसी 'थानेदार' को?, याद रखना 'कमल' को वोट दिया तो मुझे वापस जेल जाना होगा", केजरीवाल ने पीएम मोदी के साथ भाजपा पर निशाना साधा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 22, 2024 07:11 IST

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जनता से सवाल किया कि क्या लोगों ने प्रधानमंत्री को चुना है या किसी 'थानेदार' को।

Open in App
ठळक मुद्देअरविंद केजरीवाल ने जनता से सवाल किया कि क्या लोगों ने प्रधानमंत्री को चुना है या किसी 'थानेदार' कोकेजरीवाल ने कहा कि यदि आप 'कमल' के निशान पर वोट करते हैं तो मुझे वापस जेल जाना होगाउन्होंने दावा किया कि भाजपा 'आप' नेताओं को झूठे मामलों में फंसाने की कोशिश कर रही है

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा विधायक स्वाति मालीवाल पर कथित हमले के सिलसिले में अपने पूर्व सहयोगी विभव कुमार की गिरफ्तारी के विस्फोटक राजनीतिक नतीजों के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीते मंगलवार को भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार अपनी पार्टी के कई नेताओं की गिरफ्तारी का हवाला देते हुए सीएम केजरीवाल, जो खुद अब रद्द हो चुकी दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर हैं, उन्होंने जनता से सवाल किया कि क्या लोगों ने प्रधानमंत्री को चुना है या किसी 'थानेदार' को।

राजधानी दिल्ली में 25 मई को लोकसभा के लिए मतदान से पहले भजनपुरा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा, "यह आप लोगों पर निर्भर है। यदि आप 'कमल' के निशान पर वोट करते हैं तो मुझे वापस जेल जाना होगा, लेकिन अगर आप हमें या सहयोगी कांग्रेस के चुनाव चिह्न पर वोट करते हैं तो मुझे जेल नहीं जाना पड़ेगा।"

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अलग-अलग मामलों में पार्टी के दिग्गजों मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और सत्येन्द्र जैन की गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए कहा, "उन्होंने सत्येन्द्र जैन, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को जेल में डाल दिया। अब उन्होंने मेरे पूर्व पीए बिभव को भी जेल भेज दिया है। वे सौरभ भारद्वाज और आतिशी को भी जेल भेजने की योजना बना रहे हैं। क्या हमने प्रधानमंत्री को चुना था या किसी थानेदार को?''

आप सुप्रीमो ने यह भी दावा किया कि भाजपा पार्टी नेताओं को झूठे मामलों में फंसाने की कोशिश कर रही है क्योंकि उन्होंने केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी से यह स्पष्ट करने के लिए कहा कि क्या पहले किए गए कई छापों में एक पैसा भी बरामद हुआ था।

केजरीवाल ने पूछा, "वे हमें झूठे और मनगढंत घोटाले में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसमें दावा करते हैं कि 100 करोड़ रुपये का घोटाला है। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि उन्होंने 500 से अधिक छापे मारे। क्या उन्होंने एक पैसा भी बरामद किया? 100 करोड़ कहां हैं? क्या आपने ऐसा किया? यह हवा में गायब हो जाता है?"

आप संयोजक केजरीवाल ने मंगलवार शाम भजनपुरा में एक रोड शो भी किया, जो उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है। इस सीट पर कांग्रेस के कन्हैया कुमार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनका मुकाबला बीजेपी के दिग्गज नेता और मौजूदा सांसद मनोज तिवारी से है।

आप प्रमुख के नेतृत्व में हुए रोड शो में कन्हैया भी शामिल हुए। इससे पहले मंगलवार को आप ने दावा किया कि केंद्र में भाजपा-एनडीए की विशेषता 'अक्षमता और कुशासन' है, साथ ही कहा कि दिल्ली के लोग मौजूदा लोकसभा चुनावों में सत्तारूढ़ पार्टी को 'कड़ा सबक' सिखाएंगे।

राष्ट्रीय राजधानी में सत्तारूढ़ पार्टी ने आप को भ्रष्टाचार में डूबी पार्टी करार देने के लिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह पर भी पलटवार किया। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री ने सीएम पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उन्होंने कभी ऐसा आदमी नहीं देखा, जिसने अरविंद केजरीवाल जितने 'यू-टर्न' लिए हों।

गृह मंत्री ने केजरीवाल पर करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा, "मैंने अपने जीवन में केजरीवाल से अधिक बेशर्म व्यक्ति कभी नहीं देखा। लालू जी को चारा मामले में सजा सुनाए जाने के बाद उन्होंने बिहार के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था लेकिन केजरीवाल अपनी कुर्सी से अभी भी चिपके हुए हैं।''

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024अरविंद केजरीवालआम आदमी पार्टीAam Aadmi Partyनरेंद्र मोदीNarendra Modi
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत