Lok Sabha Elections 2024: "कांग्रेस, सपा और बसपा ने कहा था, 'न राम का अस्तित्व है न कृष्ण का', जैसे वो इस ब्रह्मांड से पहले पैदा हुए थे...", योगी आदित्यनाथ ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: April 23, 2024 06:59 AM2024-04-23T06:59:36+5:302024-04-23T07:04:00+5:30

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान राम के अस्तित्व पर संदेह के लिए कांग्रेस, सपा और बसपा जैसे विपक्षी दलों की जमकर आलोचना की।

Lok Sabha Elections 2024: "Congress, SP and BSP had said, 'Neither Ram nor Krishna exists', as if they were born before this universe...", Yogi Adityanath said | Lok Sabha Elections 2024: "कांग्रेस, सपा और बसपा ने कहा था, 'न राम का अस्तित्व है न कृष्ण का', जैसे वो इस ब्रह्मांड से पहले पैदा हुए थे...", योगी आदित्यनाथ ने कहा

Lok Sabha Elections 2024: "कांग्रेस, सपा और बसपा ने कहा था, 'न राम का अस्तित्व है न कृष्ण का', जैसे वो इस ब्रह्मांड से पहले पैदा हुए थे...", योगी आदित्यनाथ ने कहा

Highlightsकांग्रेस, सपा औऱ बसपा ने राम के अस्तित्व पर संदेह किया था योगी आदित्यनाथ ने चुनावी भाषण में तीनों विपक्षी दलों को लिया अपने निशाने पर कांग्रेस, सपा औऱ बसपा राम पर संदेह कर रहे थे, जैसे इनका जन्म इस ब्रह्मांड से पहले हुआ था

आगरा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते सोमवार को भगवान राम के अस्तित्व पर संदेह के लिए कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) जैसे विपक्षी दलों की जमकर आलोचना की।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार योगी आदित्यनाथ ने फतेहपुर सीकरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ''आपने रामनवमी पर रामलला का 'सूर्य तिलक' देखा होगा। एक तरफ कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) थीं, उन्होंने हमसे पूछने के लिए कि हमें सबूत दिखाओ कि श्री राम का जन्म अयोध्या में हुआ था।"

सीएम योगी ने कहा, "इन पार्टियों ने तब कहा था कि राम और कृष्ण कभी अस्तित्व में नहीं थे, जैसे कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी का जन्म इस ब्रह्मांड से पहले हुआ था और कोई भी पैदा नहीं हुआ था लेकिन उनका झूठ विफल हो गया और पीएम मोदी के कारण 500 साल के इंतजार को समाप्त करते हुए राम लला का भव्य मंदिर बनाया गया।"

गौरतलब है कि अयोध्या में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह इसी साल 22 जनवरी को हुआ था। उन्होंने 'हर घर नल' योजना के कार्यान्वयन पर जोर दिया, जिसका उद्देश्य घरों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना है, और कहा कि आगरा को 'गंगाजल' से भी लाभ हो रहा है।

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलीगढ़ में एक अलग सार्वजनिक रैली में उत्तर प्रदेश के विकास में उनके योगदान के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की। पीएम मोदी ने राज्य को आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर सेना के प्रमुख केंद्र में बदलने में मुख्यमंत्री की भूमिका पर प्रकाश डाला।

'पीएम मोदी ने कहा, "बीजेपी की वजह से अब हमारा यूपी आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर सेना का बड़ा हब बनने जा रहा है। मैं उन लोगों की आंखें खोलना चाहता हूं जो योगी जी की पहचान सिर्फ बुलडोजर से करते हैं। आजादी के बाद यूपी का जो भी औद्योगिक विकास हुआ, वो सिर्फ योगी जी के कार्यकाल में हुआ, उनका एक जिला एक उत्पाद का मिशन पूरे देश में नया सम्मान पैदा कर रहा है। आपने बुलडोजर की बात की, अगर किसी ने विकास को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है तो वो है योगी जी का सरकार ने इसे ले लिया है और काशी से सांसद होने के नाते वह मेरे मुख्यमंत्री भी हैं, मुझे गर्व है कि मेरे पास ऐसे सहयोगी हैं।''

इससे पहले, चल रहे लोकसभा चुनावों के बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को बुनियादी ढांचे के निरंतर विकास के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि 2014 के बाद भारत में राजमार्गों और हवाई अड्डों की संख्या दोगुनी हो गई है।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "Congress, SP and BSP had said, 'Neither Ram nor Krishna exists', as if they were born before this universe...", Yogi Adityanath said

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे