लाइव न्यूज़ :

Lok Sabha Elections 2024: "कांग्रेस को चुनाव के समय राम की याद आती है क्योंकि वो 'चुनावी हिंदू' हैं", भाजपा नेता मीनाक्षी लेखी ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 28, 2024 10:16 IST

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने विपक्ष के एंटी इनकंबेंसी के दावों को खारिज करते हुए कहा कि देश पूरी तरह से मोदी सत्ता के साथ है और उसके समर्थक में वोट कर रहा है।

Open in App
ठळक मुद्देकेंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने विपक्ष के एंटी इनकंबेंसी के दावों को किया खारिजलेखी ने कहा कि देश पूरी तरह से मोदी सत्ता के साथ है और उसके समर्थक में वोट कर रहा हैउन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता चुनावी हिंदू हैं, जो भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते हैं

कानपुर: केंद्रीय मंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता मीनाक्षी लेखी ने विपक्षी गठबंधन इंडिया के उन आरोपों को खारिज किया है, जिसमें कांग्रेस नीत गठबंधन मौजूदा चुनाव में सत्ता विरोधी की बात कर रहा है। लेखी ने कहा कि देश पूरी तरह से मोदी सत्ता के साथ है और उसके समर्थक में वोट कर रहा है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार भाजपा नेता लेखी ने विपक्षी दल कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, ''कांग्रेस के नेता चुनावी हिंदू हैं, जो भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते हैं और उन्हें केवल चुनावी मौसम में श्रीराम की याद आती है। अगर राम के प्रति कांग्रेस वालों का मन वास्तव में बदल गया होता तो आज इस देश की ऐसी स्थिति नहीं होती।"

भारत में "सत्ता-विरोधी" लहर के विपक्ष के दावे पर और लोकसभा चुनाव के पिछले दो चरणों में मतदान प्रतिशत की कमी पर लेखी ने कहा, "आज तक सभी चुनावी वैज्ञानिकों का कहना है कि विरोधी लहर में मतदान प्रतिशत उच्च बना हुआ है। जबकि प्रो-इनकंबेंसी में एंटी इनकंबेंसी कम हो जाती है क्योंकि लोगों को यह आश्वासन मिल जाता है कि सरकार कौन बना रहा है।''

लेखी ने कहा, ''उनके मुखपत्र सत्ता विरोधी लहर के नारे लगा रहे हैं, लेकिन आज हर कोई जानता है कि बीजेपी केंद्र में सरकार बनाने जा रही है।''

भाजपा नेत्री ने सवालिया लहजे में पूछा "चाहे आप किसी ऑटो रिक्शा चालक से पूछें, या आम आदमी से। वे सभी पीएम मोदी को भारत के अगले प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। आपको क्या लगता है कि पीएम मोदी के अलावा कौन पीएम बन सकता है?" 

इससे पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा था कि सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के खिलाफ "मजबूत सत्ता विरोधी लहर" है।

कर्नाटक के सीएम ने कहा, "आश्चर्य की बात नहीं है यह अपेक्षित परिणाम है कि कांग्रेस पार्टी सत्ता में वापस आने जा रही है। इस बार भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए की हार होने जा रही है और कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन को सरकार बनाने के लिए आवश्यक संख्या में सीटें मिलने जा रही हैं। इस बार कोई मोदी लहर नहीं है।"

सिद्धारमैया ने कहा, "पिछली बार उन्होंने पुलवामा, धारा 370 खत्म किये जाने जैसे भावनात्मक मुद्दे नहीं उठाए होते तो परिणाम उनके पक्ष में नहीं होते और इस चुनाव में अयोध्या में बने राम मंदिर का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।''

उन्होंने कहा, "हालांकि यह संसदीय चुनाव है। यह देश के लिए चुनाव है। इस बार एनडीए की हार होने जा रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के खिलाफ मजबूत सत्ता विरोधी लहर है और एनडीए सरकार की विफलता है।" 

कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा, "आखिरकार, पीएम मोदी ने अपने वादे पूरे नहीं किए हैं। इसलिए पीएम मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी इस बार हार जाएगी और कांग्रेस के नेतृत्व वाले भारत के पास केंद्र में सरकार बनाने का उचित मौका होगा।"

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024Meenakshi Lekhiकांग्रेसनरेंद्र मोदीNarendra Modi
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत