Lok Sabha polls: कांग्रेस ने 43 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे नकुलनाथ

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 12, 2024 06:14 PM2024-03-12T18:14:23+5:302024-03-12T18:41:01+5:30

Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के पुत्र और छिंदवाड़ा से सांसद नकुलनाथ को फिर से टिकट दिया गया है।

Lok Sabha Elections 2024 Congress announces second list of 43 candidates Assam, Madhya Pradesh, Rajasthan Nakulnath will contest elections from Chhindwara | Lok Sabha polls: कांग्रेस ने 43 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे नकुलनाथ

file photo

Highlightsअसम, मध्य प्रदेश और राजस्थान के 43 प्रत्याशियों की घोषणा की।असम के जोरहाट से गौरव गोगोई को टिकट मिला है। अपने उम्मीदवारों की पहली सूची पहले ही घोषित कर दी थी।

Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए 43 उम्मीदवारों की दूसरी सूची की घोषणा कर दी। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के पुत्र और छिंदवाड़ा से सांसद नकुलनाथ को फिर से टिकट दिया गया है। असम के जोरहाट से गौरव गोगोई को टिकट मिला है। गौरव असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के पुत्र हैं। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत से जालौर से टिकट दिया गया है। वैभव 2019 में जोधपुर से लड़े थे और हार का सामना करना पड़ा था। 13 ओबीसी कैंडिडेट, 10 अनुसूचित जाति, 9 अनुसूचित जनजाति, 1 मुस्लिम, 10 जनरल को टिकट दिया गया है। 2019 में कांग्रेस ने 44 सीट पर जीत दर्ज की थी। 

राजस्थान के अलवर से ललित यादव, बीकानेर से गोविंद मेघवाल, झुंझुनू से बृजेन्द्र सिंह ओला, चूरू से राहुल कस्वां, टोंक से हरीश मीना, भरतपुर से संजना जाटव, जोधपुर से करण सिंह उचियाड़ा, चित्तौड़गढ़ से उदयलाल अंजना, उदयपुर से ताराचंद मीणा, जालोर से वैभव गहलोत को टिकट दिया गया है।

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हमने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची पहले ही घोषित कर दी थी। आज हमने दूसरी सूची की घोषणा की। असम, मध्य प्रदेश और राजस्थान के 43 प्रत्याशियों की घोषणा की। गौरव गोगोई असम के जोरहाट से उम्मीदवार होंगे और मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से नकुलनाथ को टिकट मिला है।

कांग्रेस की दूसरी सूची में तीन पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे को टिकट दिया गया है। लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान के चुरू से राहुल कस्वां, जालोर से वैभव गहलोत उम्मीदवार घोषित किया गया है। कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को 39 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी। 

राहुल गांधी के अलावा इस सूची में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर समेत कई वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं। वेणुगोपाल केरल की अलप्पुझा, थरूर तिरुवनंतपुरम और बघेल छत्तीसगढ़ की राजनांदगाव सीट से चुनाव लड़ेंगे।

English summary :
Lok Sabha Elections 2024 Congress announces second list of 43 candidates Assam, Madhya Pradesh, Rajasthan Nakulnath will contest elections from Chhindwara


Web Title: Lok Sabha Elections 2024 Congress announces second list of 43 candidates Assam, Madhya Pradesh, Rajasthan Nakulnath will contest elections from Chhindwara

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे