Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी का लक्ष्य 51 फीसदी वोट पर, महासचिव रवि और प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने संगठन मजबूत पर दिया जोर

By शाहनवाज आलम | Published: December 19, 2022 07:49 PM2022-12-19T19:49:35+5:302022-12-19T19:50:44+5:30

Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी सीटी रवि और प्रदेशअध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने सरकार के कार्यों को लोगों तक पहुंचाने और संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया.

Lok Sabha Elections 2024 BJP target 51 percent votes General Secretary CT Ravi and State President Chandrashekhar Bawankule strengthening organization | Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी का लक्ष्य 51 फीसदी वोट पर, महासचिव रवि और प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने संगठन मजबूत पर दिया जोर

कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का मार्गदर्शन किया गया.

Highlightsआगामी चुनाव में 51 प्रतिशत वोट हासिल करने का लक्ष्य भी निर्धारित किया.बीजेपी के संगठन को मजबूत करना है. हर हाल में ज्यादा वोट पाने होंगे.कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का मार्गदर्शन किया गया.

नागपुरः लोकसभा चुनाव 2024 के महासंग्राम के लिए बीजेपी ने महाराष्ट्र संगठन को मजबूत करने की कवायद शुरू कर दी है. नेताओं के एकजुट करने और रणनीति पर कार्य करने को लेकर शीर्ष नेताओं ने मोर्चा संभाल लिया है.

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी सीटी रवि और प्रदेशअध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने सरकार के कार्यों को लोगों तक पहुंचाने और संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया. साथ ही आगामी चुनाव में 51 प्रतिशत वोट हासिल करने का लक्ष्य भी निर्धारित किया.

सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों और जिला संगठनों के महासचिवों की एक दिवसीय बैठक सोमवार को नागपुर में आयोजित की गई. इस बैठक के उद्घाटन सत्र में शीर्ष नेताओं ने बाकी नेताओं से चर्चा की.

इस मौके पर भाजपा राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश सहप्रभारी जयभानसिंह पवैय्या, ओमप्रकाश धुर्वे, प्रदेश महासचिव माधवी नाईक, विक्रांत पाटिल, मुरलीधर मोहोल, संजय केणेकर, रणधीर सावरकर और विजय चौधरी उपस्थित थे.

महाविकास नहीं महावसूली अघाड़ी थी

इस दौरान सीटी रवि ने कहा कि राज्य में पहले की सरकारों को लोग महाविकास अघाड़ी नहीं महावसूली अघाड़ी कहते थे. लेकिन अब प्रदेश में विकास के डबल इंजन वाली सरकार आ गई है. विकास की राजनीति शुरू हो गई है. लेकिन भाजपा यहीं रुकने वाली नहीं है. हमारा संघर्ष आगे भी जारी रहेगा.केंद्र और राज्य सरकार के काम को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना होगा. इसके लिए संगठन को मजबूत करने की जरूरत है.

51 फीसदी वोट की लड़ाई

इस बैठक में चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के नेतृत्व वाली सरकार के सत्ता में आने के बाद लोगों का पार्टी के लिए समर्थन बढ़ा है. लेकिन आने वाले चुनावों में हमारे बीच 51 प्रतिशत वोट की लड़ाई है. हमें 50 फीसदी से ज्यादा वोट हासिल करने हैं. इसके लिए हमें बीजेपी के संगठन को मजबूत करना है. हमें हर हाल में ज्यादा वोट पाने होंगे.

कार्यकर्ताओं का किया मार्गदर्शन

इस कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का मार्गदर्शन किया गया. जिसमें जी-20 में भारत की अध्यक्षता के महत्व पर श्रीकांत ने, विजय चौधरी ने एक भारत-श्रेष्ठ भारत विषय पर, संजय केनेकर ने नए मतदाता पंजीकरण पर, रणधीर सावरकर ने बूथ स्तर पर मन की बात कार्यक्रम आयोजित करने और माधवी नाईक ने फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी विषय पर सभी का मार्गदर्शन किया.

Web Title: Lok Sabha Elections 2024 BJP target 51 percent votes General Secretary CT Ravi and State President Chandrashekhar Bawankule strengthening organization

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे