नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाला एनडीए लगातार तीसरी बार देश की सत्ता अपने हाथों में बरकरार रखेगा। उन्होंने पूरे विश्वास से कहा कि देश की जनता ने एनडीए गठबंधन को वोट देकर विपक्षी इंडिया गठबंधन की राजनीति को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। इसके साथ पीएम मोदी ने इंडिया गठबंधन को "अवसरवादी गठबंधन" भी कहा।
समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार पीएम मोदी ने कहा, “मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि देश की जनता ने एनडीए की सरकार को फिर से चुनने के लिए रिकॉर्ड संख्या में मतदान किया है। लोगों ने हमारा ट्रैक रिकॉर्ड देखा है कि हमने किस तरह से गरीबों, हाशिए पर खड़े लोगों के जीवन में और वंचितों के जीवन में अपने काम से बदलाव लाया है।
पीएम मोदी ने एनडीए और पिछली कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के तहत योजनाओं के प्रदर्शन और वितरण की तुलना करते हिए कहा, "भारत में सुधारों ने भारत को पांचवीं सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था बनने के लिए प्रेरित किया है। हमारी हर योजना बिना किसी पूर्वाग्रह या लीक के इच्छित लाभार्थियों तक पहुंची है।"
प्रधानमंत्री ने विपक्षी गठबंधन पर हमला करते हुए कहा, "इंडिया गुट मतदाताओं के साथ तालमेल बिठाने में विफल रहा। वे जातिवादी, सांप्रदायिक और भ्रष्ट गठबंधन है। जिसका उद्देश्य मुट्ठी भर राजवंशों की रक्षा करना है, वो राष्ट्र के लिए भविष्य की दृष्टि देने में पूरी तरह से फेल रहे। अपने चुनावी अभियान के जरिये उन्होंने केवल एक चीज़ में अपनी विशेषज्ञता बढ़ाई और वो है केवल मोदी को कोसना। ऐसी राजनीति को लोगों ने खारिज कर दिया है।”
पीएम मोदी ने भाजपा और सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा, “मैं लोगों को हमारे विकास एजेंडे को सावधानीपूर्वक समझाने और उन्हें बाहर आकर मतदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए उनकी सराहना करता हूं। हमारे कार्यकर्ता हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं।”
उन्होंने मतदान के लिए लोगों को धन्यवाद दिया और कहा कि उनकी सक्रिय भागीदारी हमारे लोकतंत्र की आधारशिला है। पीएम ने कहा, “उनकी प्रतिबद्धता और समर्पण यह सुनिश्चित करता है कि हमारे देश में लोकतांत्रिक भावना पनपे। मैं भारत की नारी शक्ति और युवा शक्ति की भी विशेष सराहना करना चाहूंगी। चुनाव में उनकी मजबूत उपस्थिति बहुत उत्साहजनक संकेत है।”