'संयोग देखिए इस बार 4 जून को परिणाम आएंगे और पूरा भारत कह रहा है 4 जून को 400 पार'; आध्र प्रदेश की रैली में बोले पीएम मोदी

By रुस्तम राणा | Published: March 17, 2024 06:30 PM2024-03-17T18:30:22+5:302024-03-17T18:56:02+5:30

PM Modi in Andhra Pradesh Rally: इस दौरान प्रधानमंत्री ने अपने 400 पार के नारे को दोहराया। साथ ही कहा कि पूरा देश 4 जून को 400 पार कह रहा है। पीएम मोदी ने पालनाडु में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए कहा, "ये संयोग देखिए, इस बार चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित होने वाले हैं। पूरा देश कह रहा है, 4 जून को '400 पार'।

lok sabha elections 2024 400 will be crossed on 4th June'; PM Modi in Andhra Pradesh rally | 'संयोग देखिए इस बार 4 जून को परिणाम आएंगे और पूरा भारत कह रहा है 4 जून को 400 पार'; आध्र प्रदेश की रैली में बोले पीएम मोदी

'संयोग देखिए इस बार 4 जून को परिणाम आएंगे और पूरा भारत कह रहा है 4 जून को 400 पार'; आध्र प्रदेश की रैली में बोले पीएम मोदी

Highlightsपीएम मोदी ने कहा, यहां मुझे कोटप्पाकोंडा से ब्रह्मा, विष्णु और महेश का आशीर्वाद मिल रहा हैउन्होंने कहा, त्रिदेव के आशीर्वाद से हमारी सरकार के तीसरे कार्यकाल में देश बड़े फैसले लेगामोदी के इस कार्यक्रम में मंच पर जनसेना पार्टी के पवन कल्याण और टीडीपी के चंद्रबाबू नायडू भी उपस्थित थे

पालनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आंध्र प्रदेश के पालनाडु में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, "लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की गई है और आज मैं आंध्र प्रदेश में सभी के बीच हूं। यहां मुझे कोटप्पाकोंडा से ब्रह्मा, विष्णु और महेश का आशीर्वाद मिल रहा है।" त्रिदेव के आशीर्वाद से हमारी सरकार के तीसरे कार्यकाल में देश बड़े फैसले लेगा।''

इस दौरान प्रधानमंत्री ने अपने 400 पार के नारे को दोहराया। साथ ही कहा कि पूरा देश 4 जून को 400 पार कह रहा है। पीएम मोदी ने पालनाडु में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए कहा, "ये संयोग देखिए, इस बार चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित होने वाले हैं। पूरा देश कह रहा है, 4 जून को '400 पार'। पीएम मोदी ने यहां संबोधन में अपने विकसित भारत के विजन को जोड़ते हुए अपनी बात को जोड़ा। उन्होंने कहा, कहा, 'विकसित भारत के लिए '400 पार', विकसित आंध्र प्रदेश के लिए '400 पार'।" इसके बाद उन्होंने स्थानीय भाषा में कुछ कहा। 

पीएम मोदी ने इस दौरान सत्तारूढ़ दल वाइएसआर कांग्रेस पर हमला बोला और जगन मोहन रेड्डी की पार्टी को कांग्रेस के समान बताया। उन्होंने कहा, "कभी मत सोचिए कि जगन की पार्टी और कांग्रेस दो अलग-अलग पार्टियां हैं। ये दोनों एक ही हैं..."

पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में मंच पर जनसेना पार्टी के पवन कल्याण और टीडीपी के चंद्रबाबू नायडू भी उपस्थित थे। दोनों ने पार्टियों में आंध्र प्रदेश में जीत का दंभ भरने के लिए एनडीए में शामिल होने का विकल्प चुना है। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के साथ-साथ यहां विधानसभा के भी चुनाव कराए जाएंगे, जिसकी घोषणा चुनाव आयोग ने शनिवार को की है।   
 

Web Title: lok sabha elections 2024 400 will be crossed on 4th June'; PM Modi in Andhra Pradesh rally

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे