रैली में सपा पकड़ लाई योगी का हमशक्ल, पहचानना मुश्किल

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: May 11, 2019 01:42 PM2019-05-11T13:42:23+5:302019-05-11T13:42:23+5:30

योद्धा को देखने के लिए भारी जनसैलाब भी रैली की तस्वीरों में देखा जा रहा है। एक तस्वीर में मंच के एक तरफ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव माइक के पास खड़े दिखाई दे रहे हैं तो एक तरफ योगी के हमशक्ल योद्धा।

Lok Sabha Elections 2019: Yogi Adityanath Look alike Suresh Thakur at AKhilesh Yadav Rally | रैली में सपा पकड़ लाई योगी का हमशक्ल, पहचानना मुश्किल

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का हमशक्ल सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की रैली में मंच पर दिखा।

Highlightsउत्तर प्रदेश के लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के रैली में सीएम योगी आदित्यनाथ का हमशक्ल भी मंच पर नजर आया।योगी आदित्यनाथ के हमशक्ल का नाम सुरेश ठाकुर उर्फ योद्धा है। रैली में अखिलेश बीजेपी और योगी पर जमकर बरसे।

लोकसभा चुनाव के लिए बाकी दो चरणों का मतदान बड़ा दिलचस्प होता जा रहा है। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की रैली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हमशक्ल मंच पर नजर आया। योगी के हमशक्ल का नाम सुरेश ठाकुर उर्फ योद्धा है। समाचार एजेंसी एएनआई ने योद्धा की जो तस्वीरें ट्वीट की हैं उन्हें देख यह कह पाना मुश्किल है कि वह योगी की तरह नहीं दिख रहे हैं।

योद्धा को देखने के लिए भारी जनसैलाब भी रैली की तस्वीरों में देखा जा रहा है। एक तस्वीर में मंच के एक तरफ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव माइक के पास खड़े दिखाई दे रहे हैं तो एक तरफ योगी के हमशक्ल योद्धा। यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर अखिलेश यादव योगी के हमशक्ल को रैली में क्यों लाए और इसके जरिये वह क्या संदेश देना चाहते हैं। यह भी हो सकता है कि योद्धा सपा समर्थक हों व्यक्तिगत रूप से रैली में शामिल हुए हों। 

सीएम योगी की तरह दिखने वाले सुरेश ठाकुर उर्फ योद्धा। (फोटो- एएनआई)
सीएम योगी की तरह दिखने वाले सुरेश ठाकुर उर्फ योद्धा। (फोटो- एएनआई)

बता दें कि रैली के मंच पर यूपी के सीएम के हमशक्ल को जगह देने वाले अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा, ''यूपी में ठोको नीति चलाने वाले भी हैं। बताओ यहां पे शिक्षा मित्र ठुके थे या नहीं ठुके थे? कोई नहीं बचा है को न ठुका हो। बताओ ठोका गया या नहीं ठोका गया? इसलिए हम कहना चाहते हैं कि सिर्फ चौकीदार को ही नहीं ठोकीदार को भी हटाना है।''

फोटो- एएनआई
फोटो- एएनआई



 

Web Title: Lok Sabha Elections 2019: Yogi Adityanath Look alike Suresh Thakur at AKhilesh Yadav Rally