लाइव न्यूज़ :

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया- मतदान में महिलाओं ने भी लिया बढ़-चढ़ कर हिस्सा, जताया आभार

By भाषा | Updated: May 20, 2019 06:17 IST

सातवें चरण के मतदान संबंधी अब तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक इस चुनाव में लगभग 28 करोड़ पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया। इसकी तुलना में लगभग 26 करोड़ महिला मतदाताओं ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

Open in App

लोकसभा चुनाव में सात चरणों के मतदान में महिला मतदाताओं ने भी अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिये बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। रविवार को अंतिम चरण का मतदान संपन्न होने पर मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है। उप चुनाव आयुक्त सुदीप सक्सेना ने सातों चरण के मतदान संबंधी आंकड़ों के हवाले से बताया कि पिछले तीन लोकसभा चुनाव में पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं की हिस्सेदारी का अंतर लगातार कम हुआ है।

इस चुनाव में यह घटकर मात्र 0.4 प्रतिशत रह गया। उन्होंने बताया कि 2009 के लोकसभा चुनाव में मतदान करने वाले पुरुषों की तुलना में महिला मतदाताओं की हिस्सेदारी नौ प्रतिशत कम थी। यह अंतर 2014 के लोकसभा चुनाव में घट कर चार प्रतिशत रह गया और 2019 के चुनाव में यह आंकड़ा घटकर महज 0.4 प्रतिशत रह गया।

सक्सेना ने बताया कि सातवें चरण के मतदान संबंधी अब तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक इस चुनाव में लगभग 28 करोड़ पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया। इसकी तुलना में लगभग 26 करोड़ महिला मतदाताओं ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार केन्द्रीय पुलिस बल, सुरक्षा बल और राज्य पुलिस बल कर्मियों के अलावा विदेशों में तैनात राजनयिकों एवं अन्य कर्मचारियों ने भी डाक मतपत्र के जरिये मतदान में उत्साह के साथ हिस्सेदारी की।

सक्सेना ने बताया कि डाक मतपत्र से मतदान करने वाले कुल 18 लाख मतदाताओं में से शनिवार तक कुल 16.49 लाख मतपत्र आयोग को मिल चुके हैं। इस प्रकार इन लोगों की मतदान में हिस्सेदारी 85.26 प्रतिशत रही। इस बीच 17वीं लोकसभा के चुनाव के लिये सभी सात चरणों का मतदान रविवार को समाप्त होने पर अरोड़ा ने अपने संदेश में देश के मतदाताओं, खासकर दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं की मतदान में उत्साहजनक भागीदारी के लिये उनका आभार व्यक्त किया।

उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया के अभिन्न सहयोगी के रूप में राजनीतिक दलों और मतदान प्रतिशत बढ़ाने में मददगार बने सामाजिक संगठनों का भी आभार व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि इस चुनाव में 8049 उम्मीदवार अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं। इनके भाग्य का फैसला 23 मई को होने वाली मतगणना में होगा। उप चुनाव आयुक्त उमेश सिन्हा ने बताया कि मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।

उन्होंने बताया उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार इस बार मतगणना में ईवीएम के मतों से प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में हर विधानसभा क्षेत्र के पांच मतदान केन्द्रों की वीवीपीएटी की पर्चियों का मिलान किया जायेगा। जबकि अब तक प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में किसी एक मतदान केन्द्र की वीवीपीएटी की पर्चियों का मिलान किया जाता था। 

टॅग्स :लोकसभा चुनावचुनाव आयोगभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेसएग्जिट पोल्स
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSIR Update 2025: वोटर लिस्ट में कैसे चेक करें अपना E-EPIC नंबर और नाम, इन स्टेप्स को करें फॉलो

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: DGCA ने इंडिगो को भेजा नोटिस, प्लाइट्स कैंसिल का मांगा जवाब

भारतGoa Club fire: नाइट क्लब के ऑनर और मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज, अग्निकांड हादसे की जांच में जुटी पुलिस

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा