हाफिज सईज और दाऊद इब्राहिम को दबोचने के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा- चाहे जल , थल, नभ या अंतरिक्ष में हों..
By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: May 10, 2019 17:06 IST2019-05-10T16:00:28+5:302019-05-10T17:06:48+5:30
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के रोहतक में शुक्रवार (10 मई) को समाचार एजेंसी एएनआई से कई मुद्दों पर बात की। उन्हीं में से एक मुद्दा पाकिस्तान में रह रहे आतंकी हाफिज सईद और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राइम को लेकर था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो - एएनआई)
लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए प्रचार कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के रोहतक में शुक्रवार (10 मई) को समाचार एजेंसी एएनआई से कई मुद्दों पर बात की। उन्हीं में से एक मुद्दा पाकिस्तान में रह रहे आतंकी हाफिज सईद और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राइम को लेकर था। पीएम मोदी से जब सवाल किया गया कि जैश सरगना मसूद अजहर को जिस प्रकार वैश्विक आतंकी घोषित किया गया, क्या पावर में आने पर हफिज सईद और दाऊद इब्राहिम के खिलाफ भी कार्रवाई देखी जा सकती है?
इस सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा, ''आप ये कुछ इने गिने नाम लेकर के अपना समय बर्बाद मत करिए, देश के ऊपर जहां भी, जिस भी प्रकार के खतरे होंगे, चाहे व्यक्ति के द्वारा हों, व्यवस्था के द्वारा हो, चाहे जल में हो, थल में हो, नभ में हो, अंतरिक्ष में हो, भारतीयों की सुरक्षा के लिए भारतीय जनता पार्टी प्रतिबद्ध है, भारत की सुरक्षा के लिए जो भी कदम उठाने पड़ेंगे वो हम उठाते रहे हैं, आगे और जोर से उठाएंगे।''
PM Modi on if action will be taken against Hafiz Saeed & Dawood Ibrahim like Masood Azahar, if BJP comes back to power: Don't take names of individuals, any threat to nation, be it by people or system, whether it's on land, sky or in space, BJP is bound to protect India & Indians pic.twitter.com/Hn166VqO2p
— ANI (@ANI) May 10, 2019
पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा द्वारा 84 के दंगों को लेकर दिए गए बयान पर भी पलटवार किया और यह भी बताया कि चुनावी रैलियों में वह राष्ट्रवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा पर जोर क्यों दे रहे हैं।