बॉलीवुड अभिनेत्री जयाप्रदा बीजेपी में शामिल, रामपुर से आजम खान को दे सकती हैं चुनौती

By पल्लवी कुमारी | Published: March 26, 2019 01:23 PM2019-03-26T13:23:15+5:302019-03-26T13:23:15+5:30

जयाप्रदा समाजवादी पार्टी (सपा) के टिकट पर रामपुर से ही दो बार सांसद रह चुकी हैं। लेकिन अमर सिंह और आजम खान में कड़वाहट के बाद वे 2014 में आरएलडी के टिकट पर बिजनौर से चुनाव लड़ी और उन्हें हार गईं।

Lok Sabha Elections 2019: Veteran actor and former MP Jaya Prada joins Bharatiya Janata Party | बॉलीवुड अभिनेत्री जयाप्रदा बीजेपी में शामिल, रामपुर से आजम खान को दे सकती हैं चुनौती

बॉलीवुड अभिनेत्री जयाप्रदा बीजेपी में शामिल, रामपुर से आजम खान को दे सकती हैं चुनौती

Highlightsरामपुर सीट पर लोकसभा चुनाव 2019 काफी दिलचस्प माना जा रहा है।जयाप्रदा समाजवादी पार्टी (सपा) के टिकट पर रामपुर से ही दो बार सांसद रह चुकी हैं।

दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा भारतीय जनता पार्टी( BJP) में शामिल हो गई हैं। दिल्ली में बीजेपी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी गई है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जयाप्रदा भी मौजूद थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जयाप्रदा उत्तर प्रदेश के रामपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं।

रामपुर लोकसभा सीट से ही आजम खान भी लड़ते आए हैं। जयाप्रदा समाजवादी पार्टी (सपा) के टिकट पर रामपुर से ही दो बार सांसद रह चुकी हैं। लेकिन अमर सिंह और आजम खान में कड़वाहट के बाद वे 2014 में आरएलडी के टिकट पर बिजनौर से चुनाव लड़ी और उन्हें हार गईं। 


रामपुर सीट पर लोकसभा चुनाव 2019 काफी दिलचस्प माना जा रहा है। बीजेपी ने 2014 में यहां से नेपाल सिंह को प्रत्याशी बनाया था। मोदी लहर में नेपाल सिंह आजम खान के प्रत्याशी नसीर खान को महज कुछ हजार वोटों से हराने में सफल हुए थे। खबर है कि इस बार नेपाल सिंह का टिकट कट सकत है। 

जयाप्रदा 2004 और  2009  रह चुकी हैं रामपुर से सांसद

जयाप्रदा ने राजनीति में कदम 1994 में तेलुगू देशम पार्टी से की थी। 1996 जयाप्रदा को आंध्र प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने के लिए राज्य सभा में मनोनीत किया गया था। सपा में शामिल होने के बाद 2004 के लोकसभा चुनावों के दौरान रामपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा और जीती। इसके बाद 2009 का लोकसभा चुनाव भी इसी सीट से जयाप्रदा जीती।

English summary :
Veteran Bollywood actress and former MP Jaya Prada has joined the Bharatiya Janata Party (BJP). This information given by BJP in the press conference on behalf of the BJP. Jaya Prada was also present at this bjp press conference. According to the media report, Jaya Prada can contest from Rampur Lok Sabha seat of Uttar Pradesh.


Web Title: Lok Sabha Elections 2019: Veteran actor and former MP Jaya Prada joins Bharatiya Janata Party



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Uttar Pradesh Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/uttar-pradesh. Know more about Rampur Constituency of Loksabha Election 2019, Candidates list, Previous Winners, Live Updates, Election Results, Live Counting, polling booths on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/uttar-pradesh/rampur/