लोकसभा चुनाव 2019: दिल्ली की सुरक्षित सीट से सांसद हैं उदित राज, चुनाव से पहले ही पार्टी में हुए थे शामिल

By स्वाति सिंह | Published: March 11, 2019 05:31 PM2019-03-11T17:31:23+5:302019-03-11T17:31:23+5:30

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट: वर्तमान में उत्तर-पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी( बीजेपी) के उदित राज सांसद हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में उदित राज ने कांग्रेस के कृष्णा तीरथ को भारी मतों से हराया था।

Lok Sabha Elections 2019: Udit Raj is MP from the safe seat of North-west | लोकसभा चुनाव 2019: दिल्ली की सुरक्षित सीट से सांसद हैं उदित राज, चुनाव से पहले ही पार्टी में हुए थे शामिल

लोकसभा चुनाव 2019: दिल्ली की सुरक्षित सीट से सांसद हैं उदित राज, चुनाव से पहले ही पार्टी में हुए थे शामिल

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है। यह बेहद घनी आबादी वाला क्षेत्र है। इस सीट पर मौजूदा सांसद बीजेपी के उदित राज हैं। फरवरी 2014 में उदित राज बीजेपी में शामिल हुए थे।

चुनाव आयोग 2009 के आंकड़ों के मुताबिक इस लोकसभा सीट पर कुल मतदाता 1,798,181 हैं। उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली संसदीय क्षेत्र ने अपना पहला लोकसभा चुनाव साल 2009 में ही लड़ा था। जिसमें जीत कांग्रेस को मिली थी।

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए यहां से  गुग्गन सिंह रंगा के नाम की घोषणा कर दी है। इस सीट के अंतर्गत 10 विधानसभा क्षेत्र नरेला, बदली, रिठाला, बवाना, मुंडका, किरारी, सुल्तान पुर मुजरा, नांगलोई जाट, रोहिणी और मंगोलपुरी आते हैं।

2009 में लोकसभा चुनाव यहां कांग्रेस के कृष्णा तीरथ ने कुल 487404 वोट जीत कर संसद पहुंचीं थी। बीजेपी की मीरा कांवरिया को 191456 वोटों के अंतर के साथ दूसरे नंबर पर थी।

वहीं, 2014 के चुनाव में बीजेपी के उदित राज ने उतारा था।उदित राज यहां आम आदमी पार्टी की राखी बिरला को हराकर संसद पहुंचे। उदित राज को कुल 629860 वोट मिले। वहीं, राखी बिरला को 523058 वोट मिले। वहीं 2009 में क्षेत्र से सांसद और कांग्रेस नेता कृष्णा तीरथ तीसरे पायदान पर रहीं।

मेंबर ऑफ़ पार्लियामेंट लोकल एरिया डेवलपमेंट स्कीम (MPLADS) के आकड़ों के मुताबिक जनवरी 2019 तक बीजेपी सांसद  उदित राज ने अपने सांसद क्षेत्र के विकास पर 26।61 करोड़ रुपए में से 24।40 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

विधानसभा चुनाव 2015 के नतीजे

2015 दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आम आदमी पार्टी के पक्ष में आए। अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ दिल्ली की सत्ता में वापस लौटी। आम आदमी पार्टी ने 67 सीट, बीजेपी ने तीन सीटों पर जीत हासिल की जबकि कांग्रेस का खाता ही नहीं खुला।

बता दें कि भारतीय निर्वाचन आयोग ने रविवार को 17वीं लोक सभा के लिए होने वाले चुनाव की तारीखों की घोषणा की। देश की कुल 543 लोक सभा सीटों के लिए 11 अप्रैल से 19 मई तक कुल सात चरणों में मतदान होगा। मतगणना 23 मई को होगी यानी 23 मई को शाम तक पता चल जाएगा अगली सरकार किसकी बनेगी। 

दिल्ली में छठे चरण में चुनाव आयोजित होगा। दिल्ली के मतदाता 12 मई को अपना सांसद चुनने के लिए वोटिंग करेंगे। यहां लोकसभा की सात सीटें हैं।

Web Title: Lok Sabha Elections 2019: Udit Raj is MP from the safe seat of North-west