कांग्रेस और राकांपा ने शनिवार को महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों के बंटवारे के घोषणा की। दोनों पार्टियां 26-22 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगी और दो सीटें गठबंधन के अन्य सहयोगी दलों के लिए छोड़ रही है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक राकांपा हटकनंगले सीट से 'स्वाभिमानी शेतकारी संगठन' (एसएसएस) के राजू शेट्टी को और कांग्रेस पालघर सीट 'बहुजन विकास आघाड़ी और एक सीट निर्दलीय विधायक रवि राणा की पत्नी नवनीत कौर के लिए के लिए छोड़ रही है।
कांग्रेस अभी तक राज्य में 12 और राकांपा 16 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।
बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए 35 प्रत्याशियों की सातवीं लिस्ट जारी कर चुकी है। इसमें सबसे राज बब्बर को मुरादाबाद से टिकट काट दिया गया है। उनकी जगह पर शायर इमरान प्रतापगढ़ी चुनाव लडे़ंगे। राज बब्बर फतेहपुर सीकरी से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा रेणुका चौधरी तेलंगाना के खम्माम से चुनाव लड़ेंगी, प्रीता हरित उत्तर प्रदेश के आगरा से चुनाव लड़ेंगी।
सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरू होंगे और 19 मई तक चलेंगे। मतगणना 23 मई को होगी। देशभर में लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, छह मई, 12 मई और 19 मई को होंगे।