सुशील मोदी ने कहा- नमो जितना काम करने में विरोधियों को 3 जन्म लगेंगे, तेजस्वी यादव ने दिया तीखा जवाब

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: May 1, 2019 06:38 PM2019-05-01T18:38:30+5:302019-05-01T18:40:16+5:30

Lok Sabha Elections 2019: सुशील मोदी ने बीजेपी की विजय संकल्प रैली में कहा था कि इस बार चुनाव में केवल एक उम्मीदवार है और वो हैं पीएम मोदी। पीएम ने जितना काम कर दिया है, उतना करने में विरोधियों को तीन जन्म लगेंगे।

Lok Sabha Elections 2019: Sushil Modi praises PM Narendra, RJD Tejashwi Yadav Slams | सुशील मोदी ने कहा- नमो जितना काम करने में विरोधियों को 3 जन्म लगेंगे, तेजस्वी यादव ने दिया तीखा जवाब

बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी द्वारा प्रधानमंत्री की तारीफ किए जाने पर राजद नेता तेजस्वी यादव भड़क गए। (फाइल फोटो)

Highlightsलोकसभा चुनाव के चलते बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़े तो राजद नेता तेजस्वी यादव बरस पड़े।सुशील मोदी ने कहा कि पीएम जितना काम करने में विरोधियों को तीन जन्म लगेंगे। इस पर तेजस्वी यादव ने पलटवार किया।

Lok Sabha Elections 2019: लोकसभा चुनाव के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ में बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी मे कसीदे पढ़े जो  राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को नागवार गुजरे। सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पीएम के जितना काम करने के लिए विरोधियों को तीन जन्म लगेंगे। इस पर तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने देश के लाखों करोड़ रुपये लुटाकर अपने पूरे कुल को भगा दिया। इस काम को करने के लिए किसी को 30 जन्म लेने पड़ते। 

दरअसल, सुशील मोदी ने मुजफ्फरपुर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की रैली में दिए उनके भाषण पर प्रकाशित किसी हिंदी अखबार की कॉपी को ट्वीट किया था और कैप्शन दिया था, ''नमो जितना काम करने में विरोधियों को तीन जन्म लगेंगे..।'' इस पर तेजस्वी ने सुशील मोदी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए उन पर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा प्रहार किया। 

तेजस्वी ने रीट्वीट में लिखा, ''सही बोला, नीरव मोदी, ललित मोदी, रेखा मोदी, राजकुमार मोदी जैसे भगौड़ों को भगाने में किसी को तीन नहीं, 30 जन्म लेने पड़ते लेकिन नमो ने पांच साल में पूरे कुल को देश का लाखों करोड़ लुटाकर भगा दिया। और बताइए, सृजन घोटाले के धन से आपके भाई का रियल एस्टेट का काला कारोबार कैसा चल रहा है?''


सुशील मोदी ने बीजेपी की विजय संकल्प रैली में कहा था कि इस बार चुनाव में केवल एक उम्मीदवार है और वो हैं पीएम मोदी। पीएम ने जितना काम कर दिया है, उतना करने में विरोधियों को तीन जन्म लगेंगे। उन्होंने कहा कि राजद के लोग आरोप लगाते हैं कि संविधान और आरक्षण खतरे में है जबकि पीएम मोदी के होते हुए कोई ऐसा नहीं है जो आरक्षण को खत्म करे। उन्होंने आरोप लगाया कि राजद नेताओं को संविधान पर भरोसा नहीं है।

Web Title: Lok Sabha Elections 2019: Sushil Modi praises PM Narendra, RJD Tejashwi Yadav Slams



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Bihar Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/bihar.