लोकसभा चुनाव 2019: अखिलेश यादव का दावा- तीन चरणों में नहीं खुलेगा बीजेपी का खाता

By भाषा | Published: April 20, 2019 02:58 PM2019-04-20T14:58:22+5:302019-04-20T15:00:07+5:30

लोकसभा चुनाव 2019:अखिलेश यादव ने रामपुर लोकसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी आजम खान (सपा) के समर्थन में एक रैली को संबोधित किया। उन्होंने दावा किया कि तीन चरणों में बीजेपी खाता नहीं खोल पाएगी।

Lok Sabha Elections 2019: SP Akhilesh Yadav BJP 3rd phases polls up election congress | लोकसभा चुनाव 2019: अखिलेश यादव का दावा- तीन चरणों में नहीं खुलेगा बीजेपी का खाता

लोकसभा चुनाव 2019: अखिलेश यादव का दावा- तीन चरणों में नहीं खुलेगा बीजेपी का खाता

Highlightsरामपुर लोकसभा सीट से सपा के टिकट से आजम खान चुनाव लड़ रहे हैं।  शनिवार को अखिलेश यादव रामपुर लोकसीट पर आजम खान का समर्थन करने पहुंचे।

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को दावा किया कि लोकसभा चुनाव के अब तक संपन्न हुए दो चरण के मतदान में तथा तीसरे चरण में भाजपा का खाता नहीं खुल सकेगा । अखिलेश ने यहां रामपुर लोकसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी आजम खां (सपा) के समर्थन में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ''हमें यकीन है इस बात का ... पहले चरण और दूसरे चरण, भाजपा का दोनों चरणों में खाता नहीं खुल रहा है । तीसरे चरण में भी भाजपा का कोई खाता खुलने वाला नहीं है ।''

उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती की मौजूदगी में कहा कि देश बहुत नाजुक समय से गुजर रहा है । कोई वर्ग ऐसा नहीं बचा है, जिसे दुख ना पहुंचा हो । अखिलेश ने कहा कि किसान का जीना दूभर हो गया है और नौजवानों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है । उन्होंने कहा, ''पांच साल की दिल्ली की सरकार और दो साल की उत्तर प्रदेश की सरकार ने हर वर्ग के लोगों को दुखी किया है ।

लोकतंत्र में जो जनता को दुख देते हैं, समय आने पर जनता उनसे हिसाब किताब लेने का भी काम करती है ।'' अखिलेश ने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वे हमें 'महामिलावट' कहते हैं । ''वो जान लें, जनता की आवाज सुन लें कि ये महामिलावट की आवाज नहीं बल्कि इस बार महापरिवर्तन आने वाला है ।'' उन्होंने कहा, ''भाजपा के लोग कहते हैं कि नया देश बनेगा । ये नये देश की बात कर रहे हैं लेकिन महागठबंधन कह रहा है कि देश को नया प्रधानमंत्री मिलने जा रहा है । जब नया प्रधानमंत्री बनेगा, तभी जाकर नया देश बनेगा ।'' 

Web Title: Lok Sabha Elections 2019: SP Akhilesh Yadav BJP 3rd phases polls up election congress



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Uttar Pradesh Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/uttar-pradesh.