लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी के कई मुख्यमंत्रियों की बैठक आज, पीएम मोदी, शाह लेंगे हिस्सा

By भाषा | Updated: August 28, 2018 00:30 IST2018-08-28T00:30:56+5:302018-08-28T00:30:56+5:30

मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन का मुख्य एजेंडा सुशासन और गरीब समर्थित नीतियों का संचालन है। साल 2014 में मोदी के सत्ता में आने के बाद नियमित तौर पर इस बैठक का आयोजन किया जा रहा है।

Lok Sabha Elections 2019: Several Chief Ministers of BJP meeting today, Pm Modi, Amit Shah will take part | लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी के कई मुख्यमंत्रियों की बैठक आज, पीएम मोदी, शाह लेंगे हिस्सा

लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी के कई मुख्यमंत्रियों की बैठक आज, पीएम मोदी, शाह लेंगे हिस्सा

नई दिल्ली, 28 अगस्त: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों को गति देने के लिए मंगलवार को आयोजित होने वाली एक बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और पार्टी के 15 मुख्यमंत्री आज एक बैठक में शिरकत करेंगे। 

बीजेपी से जुड़े सूत्रों ने कहा कि आने वाले समय में तीन राज्यों में होने वाले चुनाव और अगले लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी के मुख्यमंत्रियों का यह सम्मेलन काफी अहम हो गया है। एक दिन की बैठक के दौरान चुनाव से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की संभावना है। 

इस बैठक में पार्टी का शीर्ष नेतृत्व भाजपा शासित राज्यों में चल रही योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेगा और मुख्यमंत्रियों को निर्देश देगा।

इस साल के आखिर में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं। ये तीनों राज्य बीजेपी शासित हैं।

मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन का मुख्य एजेंडा सुशासन और गरीब समर्थित नीतियों का संचालन है। साल 2014 में मोदी के सत्ता में आने के बाद नियमित तौर पर इस बैठक का आयोजन किया जा रहा है।

विभिन्न राज्यों के भाजपाई उपमुख्यमंत्री भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे।

Web Title: Lok Sabha Elections 2019: Several Chief Ministers of BJP meeting today, Pm Modi, Amit Shah will take part

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे