प्रधानमंत्री मोदी 26 अप्रैल को वाराणसी सीट से नामांकन पत्र करेंगे दाखिल, पूरा NDA रहेगा मौजूद

By भाषा | Updated: April 25, 2019 04:59 IST2019-04-25T04:26:02+5:302019-04-25T04:59:23+5:30

लोकसभा चुनाव 2019: नामांकन की प्रक्रिया 11 बजकर 30 मिनट पर होगी। बुधवार को पार्टी द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक नामांकन से एक दिन पहले मोदी वाराणसी में एक ‘बड़ा रोड शो’ करेंगे।

lok sabha elections 2019: Prime Minister Modi will file nomination papers from Varanasi on April 26 | प्रधानमंत्री मोदी 26 अप्रैल को वाराणसी सीट से नामांकन पत्र करेंगे दाखिल, पूरा NDA रहेगा मौजूद

इस मौके पर अन्नाद्रमुक, अपना दल और नॉर्थ-ईस्ट डेमोक्रेटिक अलयांस (एनईडीए) के नेता भी मौजूद रहेंगे। 

Highlightsभाजपा ने बताया, ‘‘ रोडशो के बाद प्रधानमंत्री दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में हिस्सा लेंगे। शुक्रवार को प्रधानमंत्री बूथ प्रमुखों और पार्टी कार्यकर्ताओं को सुबह साढ़े नौ बजे संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीवाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र 26 अप्रैल को दाखिल करेंगे। इस मौके पर उनके साथ जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे सहित राजग के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। भाजपा ने बताया कि शरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रकाश सिंह बादल और लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख रामविलास पासवान भी प्रधानमंत्री के नामांकन के दौरान मौजूद रहेंगे।

नामांकन की प्रक्रिया 11 बजकर 30 मिनट पर होगी। बुधवार को पार्टी द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक नामांकन से एक दिन पहले मोदी वाराणसी में एक ‘बड़ा रोड शो’ करेंगे। यह रोड शो पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा स्थल से शुरू होगी और दशाश्वमेध घाट पर खत्म होगी। भाजपा ने बताया, ‘‘ रोडशो के बाद प्रधानमंत्री दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में हिस्सा लेंगे।

उसके बाद रात के आठ बजे वह वाराणसी से होटल डी पेरिस में मशहूर शख्सियतों से बातचीत करेंगे।’’ वहीं, शुक्रवार को प्रधानमंत्री बूथ प्रमुखों और पार्टी कार्यकर्ताओं को सुबह साढ़े नौ बजे संबोधित करेंगे। विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद 11 बजकर 30 मिनट पर वह वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस मौके पर अन्नाद्रमुक, अपना दल और नॉर्थ-ईस्ट डेमोक्रेटिक अलयांस (एनईडीए) के नेता भी मौजूद रहेंगे। 

Web Title: lok sabha elections 2019: Prime Minister Modi will file nomination papers from Varanasi on April 26