लोकसभा चुनाव जीता तो चुनाव आयोग को दो दिन के लिए भेजूँगा जेल: प्रकाश आंबेडकर

By भाषा | Published: April 4, 2019 05:28 PM2019-04-04T17:28:39+5:302019-04-04T19:15:05+5:30

लोकसभा चुनाव से जुड़ी एक रैली में प्रकाश आंबेडकर ने गुरुवार को कहा, ‘‘हमने अपने 40 जवान खो दिए (पुलवामा हमले में), लेकिन फिर भी चुप हैं।

lok sabha elections 2019 prakash ambedkar said will jail election commission if will come in power | लोकसभा चुनाव जीता तो चुनाव आयोग को दो दिन के लिए भेजूँगा जेल: प्रकाश आंबेडकर

लोकसभा चुनाव जीता तो चुनाव आयोग को दो दिन के लिए भेजूँगा जेल: प्रकाश आंबेडकर

दलित नेता एवं तीन बार के सांसद प्रकाश आम्बेडकर अपने उस बयान को लेकर गुरुवार को विवादों में घिर गए जिसमें उन्होंने कथित तौर कहा था कि पुलवामा आतंकवादी हमले पर बात ना करने को लेकर वह चुनाव आयोग को दो दिन के लिए जेल भेजेंगे।

महाराष्ट्र के यवतमाल जिले की रैली में आंबेडकर के इस बयान पर संज्ञान लेते हुए राज्य चुनाव आयोग ने स्थानीय चुनाव अधिकारियों से मामले पर रिपोर्ट तलब की है।

आंबेडकर ने गुरुवार को एक रैली में कहा था, ‘‘ हमने अपने 40 जवान खो दिए (पुलवामा हमले में), लेकिन फिर भी चुप हैं। हमें कहा गया है कि पुलवामा हमले पर बात ना की जाए। ईसी हमें चुप कैसे करा सकता है? हमारे संविधान में हमें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता दी गई है। मैं भाजपाई नहीं हूं। अगर मैं सत्ता में आया तो, चुनाव आयोग को दो दिन के लिए जेल भेजूंगा।’’

आंबेडकर ‘वंचित बहुजन आघाडी’ (वीबीए) की टिकट पर महाराष्ट्र की सोलापुर और अकोला लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वह डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर के प्रपौत्र हैं।

इस बयान पर सवाल किए जाने पर आंबेडकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ मैंने यह बात समान परिप्रेक्ष्य में की थी लेकिन मेरे चुनाव आयोग पर दिए बयान को ही मुद्दा बनाया गया।’’ ‘वंचित बहुजन आघाडी’ (वीबीए) आंबेडकर के नेतृत्व वाले भारिप बहुजन महासंघ और असदुद्दीन ओवैसी एआईएमआईएम का एक गठबंधन है।

वीबीए ने राज्य में 48 लोकसभा सीट पर उम्मीदवार उतारें हैं। महाराष्ट्र में 11, 18, 23 और 29 अप्रैल को चार चरण में मतदान होंगे। 

Web Title: lok sabha elections 2019 prakash ambedkar said will jail election commission if will come in power



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Maharashtra Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/maharashtra.