‘‘मोदी विरोधी रूख’’ में अंधी हो गई कांग्रेस, देशहित के बारे में सोचना कर दिया है बंद: पीएम नरेंद्र मोदी

By भाषा | Published: March 28, 2019 08:59 PM2019-03-28T20:59:54+5:302019-03-28T22:07:29+5:30

lok sabha elections 2019 pm narendra modi accused congress of being blind in opposing him and ignoring national intrest | ‘‘मोदी विरोधी रूख’’ में अंधी हो गई कांग्रेस, देशहित के बारे में सोचना कर दिया है बंद: पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि जब हमने भारत से राज्य के अलगाव में शामिल समूहों पर प्रतिबंध लगाया तो ये राजनीतिक दल इसका विरोध कर रहे हैं।

अखनूर (जम्मू कश्मीर), 28 मार्च (भाषा) राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद जैसे मुद्दों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को यहां कांग्रेस पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि पार्टी अपने ‘‘मोदी विरोधी रूख’’ में अंधी हो गई है तथा देश के हित के बारे में सोचना बंद कर दिया है।

पीएम मोदी ने बालाकोट हमले के बाद पार्टी के बयानों को लेकर भी सवाल उठाया। प्रधानमंत्री ने जम्मू के बाहरी इलाके में अखनूर में एक रैली को संबोधित करते हुए दावा किया कि कांग्रेस नेताओं के भाषणों की पाकिस्तान में सराहना की जाती है। चुनावों की घोषणा के बाद राज्य में यह उनकी पहली रैली थी।

पीएम मोदी ने कहा कि देश के दुश्मनों को सबक सिखाने के लिए उनकी सरकार के प्रयास पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया को लेकर वह आश्चर्यचकित हैं। मोदी ने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी को क्या हो गया है...उनके द्वारा अपनाए गए मोदी विरोधी रवैये ने उन्हें इस हद तक अंधा बना दिया है कि उन्होंने देश हित में सोचना बंद कर दिया है।’’

जम्मू-पुंछ से भाजपा उम्मीदवार जुगल किशोर के लिए प्रचार कर रहे प्रधानमंत्री मोदी ने नेशनल कांफ्रेंस के बारामूला उम्मीदवार अकबर लोन की पाकिस्तान के पक्ष में कथित टिप्पणी पर कांग्रेस की चुप्पी पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे आश्चर्य है कि वे ऐसे लोगों के साथ गठबंधन कर रहे हैं जो देशहितों के खिलाफ हैं।’’

जम्मू-पुंछ संसदीय सीट पर 11 अप्रैल को मतदान होना है। उन्होंने राज्य के लोगों से कहा कि कथित अलगाववादी एजेंडे को लेकर वे नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी की नीतियों से सजग रहें।

मोदी ने कहा कि जब हमने भारत से राज्य के अलगाव में शामिल समूहों पर प्रतिबंध लगाया तो ये राजनीतिक दल इसका विरोध कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के शिविर पर हमले का जिक्र करते हुए कहा कि राष्ट्र ने आतंकवाद से लड़ने का अपना संकल्प दिखा दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘अब, सीमा पार के लोग हमारे देश में किसी भी आतंकवादी गतिविधि को अंजाम देने से पहले दो बार सोचते हैं।’’

English summary :
Referring to issues like National Security and Terrorism, Prime Minister Narendra Modi on Thursday targeted the Congress here and alleged that the party has become blind in its "anti-Modi stand" and stopped thinking about the interest of the country. is.


Web Title: lok sabha elections 2019 pm narendra modi accused congress of being blind in opposing him and ignoring national intrest