लोकसभा चुनाव 2019: नरेन्द्र मोदी से लेकर अरविंद कजरीवाल तक, जानें नेताओं का चुनावी कार्यक्रम
By पल्लवी कुमारी | Updated: May 4, 2019 08:00 IST2019-05-04T07:46:46+5:302019-05-04T08:00:57+5:30
Lok Sabha Election 2019: बीजेपी आज राहुल गांधी के लोकसभा क्षेत्र अमेठी और सोनिया गांधी के लोकसभा क्षेत्र रायबरेली में चुनावी रैलियां करने जा रही है।

लोकसभा चुनाव 2019: नरेन्द्र मोदी से लेकर अरविंद कजरीवाल तक, जानें नेताओं का चुनावी कार्यक्रम
लोकसभा चुनाव-2019 के तहत जारी चौथे चरण की वोटिंग के बाद अब तीन चरणों का चुनाव बाकी है। पांचवें चरण के चुनाव 6 मई को होने हैं। बाकी तीन चरणों में 169 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होने हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 4 मई 2019 को उत्तर प्रदेश और बिहार में विशाल जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें। सपा प्रमुख अखिलेश यादव लोकसभा क्षेत्र बहराईच और गोण्डा में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज राहुल गांधी के लोकसभा क्षेत्र अमेठी में जनसभा करेंगे। बीजेपी के गुरदासपुर से प्रत्याशी सन्नी देओल रायबरेली में रोडशो करेंगे।
कांग्रेस की बात की जाए तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज हरियाणा में गुरुग्राम में चुनावी रैली करेंगे। प्रियंका गांधी रायबरेली में रोडशो कर सकती हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज 4 मई को साउथ दिल्ली में चुनावी रैलियां करेंगे।