Lok Sabha Election: राहुल गांधी को चुनाव आयोग का नोटिस, जवाब देने के लिए 48 घंटे का वक्त

LIVE

By पल्लवी कुमारी | Updated: May 2, 2019 04:51 IST2019-05-01T07:43:21+5:302019-05-02T04:51:53+5:30

चुनाव आयोग ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को उनकी उस टिप्पणी के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि नरेंद्र मोदी सरकार ने एक नया कानून बनाया है, जिसके तहत आदिवासियों की गोली मारकर हत्या की जा सकती है।

lok sabha elections 2019 news today 1 may hindi chunav breaking news top headlines | Lok Sabha Election: राहुल गांधी को चुनाव आयोग का नोटिस, जवाब देने के लिए 48 घंटे का वक्त

Lok Sabha Election: राहुल गांधी को चुनाव आयोग का नोटिस, जवाब देने के लिए 48 घंटे का वक्त

लोकसभा चुनाव-2019 के तहत जारी चौथे चरण की वोटिंग के बाद अब तीन चरणों का चुनाव बाकी है। पांचवें चरण के चुनाव 6 मई को होने हैं। बाकी तीन चरणों में 169 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होने हैं।

चुनाव आयोग ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को उनकी उस टिप्पणी के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि नरेंद्र मोदी सरकार ने एक नया कानून बनाया है, जिसके तहत आदिवासियों की गोली मारकर हत्या की जा सकती है। आयोग ने गांधी को नोटिस का जवाब देने के लिए 48 घंटे का वक्त दिया है। इस अवधि में जवाब नहीं देने की सूरत में आयोग अपनी तरफ से कार्रवाई के लिए स्वतंत्र होगा। एक विशेष संदेशवाहक के जरिए उन्हें नोटिस दिया गया है।

वहीं बुधवार को दिल्ली के शास्त्री पार्क में पार्टी के उम्मीदवारों मनोज तिवारी और गौतम गंभीर के समर्थन में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि वह महाराष्ट्र के उन पुलिसकर्मियों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जो नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली जिले में एक आईईडी विस्फोट में मारे गए।

गृह मंत्री ने कहा, ‘‘ सत्ता में लौटने पर हम देखेंगे कि क्या राष्ट्रद्रोह कानून में किसी प्रकार की खामियां हैं। हम इसे इतना कड़ा बनाएंगे ताकि राष्ट्रद्रोहियों की रूह कांप उठे।’’ उन्होंने बालाकोट हवाई हमले में मारे गए आतंकवादियों की संख्या पर सवाल उठाने वाले विपक्ष पर भी निशाना साधा। सिंह ने कहा,‘‘ हमलों के बाद क्या हमारे जवानों को शवों को गिनने के लिए रूकना चाहिए? केवल गिद्ध शवों की गिनती करते हैं, योद्धा नहीं।’’

LIVE

Get Latest Updates

01 May, 19 : 07:30 PM

पीएम नरेंद्र मोदी पर की थी टिप्पणी, नवजोत सिंह सिद्धू को चुनाव आयोग का नोटिस

भारतीय चुनाव आयोग ने पंजाब सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निजी टिप्पणी करने के आरोप में नोटिस भेजा है। सिद्धू पर आरोप है कि उन्होंने बीते 17 अप्रैल को अहमदाबाद की एक रैली में पीएम मोदी पर निजी टिप्पणी की थी। चुनाव आयोग ने सिद्धु को गुरुवार (2 मई) की शाम 6 बजे तक जवाब देने का समय दिया है।


01 May, 19 : 07:10 PM

फानी चक्रवात से निपटने के लिए नायडू की आचार संहिता में ढील की गुहार

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने चार जिलों ईस्ट गोदावरी, विशाखापट्टनम, विजिआनागारम और श्रीकाकुलम में फानी चक्रवात से निपटने के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखकर आदर्श आचार संहिता में ढील मांगी है। 


01 May, 19 : 04:01 PM

EC ने तेज बहादुर यादव का नामांकन किया रद्द

वाराणसी लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी तेज बहादुर यादव नामांकन चुनाव आयोग ने रद्द कर दिया है। पहले निर्दलीय फिर सपा से नामांकन दाखिल को लेकर चुनाव आयोग ने तेज बहादुर यादव को नोटिस भेजा था।इसके चलते तेज बहादुर यादव आज अपने वकील के साथ सुबह ही जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे थे। वहां उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी को अपने जवाब दाखिल किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने 12:40 बजे तक का समय मांगा था। इसके बाद फिर तेज बहादुर यादव का नामांकन रद्द कर दिया।

01 May, 19 : 02:38 PM

मनोहर लाल खट्टर ने कहा- 'कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को कहती है कि गलती से भी राहुल गांधी के नाम से वोट मत मांगना'

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को कहती है कि गलती से भी राहुल गांधी के नाम से वोट मत मांगना। अब आप बताइए जिस शख्स पर उनकी पार्टी के लोग विश्वास नहीं कर रहे उस पर जनता कैसे भरोसा करेगी।

 

01 May, 19 : 02:37 PM

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा- बुर्का पहनने वाली सभी महिलाएं आतंकी नहीं

सार्वजनिक स्थल पर बुर्का बैन की शिवसेना की मांग पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, बुर्का पहनने वाली सभी महिलाएं आतंकी नहीं। अगर वे आतंकी हैं तो बुर्का उतरवाना चाहिए। यह एक रिवाज है और उन्हें उसे पहनने का हक है। भारत में बुर्के पर बैन नहीं होना चाहिए।

01 May, 19 : 01:10 PM

यूपी में बीजेपी को बड़ा झटका लगने वाला है: प्रियंका गांधी वाड्रा

प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में चुनावी रैलियों के दौरान कहा है कि यूपी में बीजेपी को बड़ा झटका लगने वाला है। वो हार जाएंगे। हमारे उम्मीदवार कड़ी टक्कर दे रहे हैं। मुझे भरोसा है कांग्रेस जीत जाएगी। 

प्रियंका गांधी ने बताया, जिन सीटों पर हमारे उम्मीदवार थोड़े कमजोर थे वहां हमने ऐसे प्रत्याशी उतारे हैं जो बीजेपी को काटें की टक्कर दें। 

01 May, 19 : 12:56 PM

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा- बुर्का पहनने वाली सभी महिलाएं आतंकी नहीं

सार्वजनिक स्थल पर बुर्का बैन की शिवसेना की मांग पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, बुर्का पहनने वाली सभी महिलाएं आतंकी नहीं। अगर वे आतंकी हैं तो बुर्का उतरवाना चाहिए। यह एक रिवाज है और उन्हें उसे पहनने का हक है। भारत में बुर्के पर बैन नहीं होना चाहिए।

01 May, 19 : 10:06 AM

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा- बुर्का पहनने वाली सभी महिलाएं आतंकी नहीं

सार्वजनिक स्थल पर बुर्का बैन की शिवसेना की मांग पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, बुर्का पहनने वाली सभी महिलाएं आतंकी नहीं। अगर वे आतंकी हैं तो बुर्का उतरवाना चाहिए। यह एक रिवाज है और उन्हें उसे पहनने का हक है। भारत में बुर्के पर बैन नहीं होना चाहिए।

01 May, 19 : 09:04 AM

केवल मोदी जी ही हैं जो महात्मा गांधी के नक्शेकदम पर चलते हैं: बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती

बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने कहा है, ''फिरोज गांधी के जवाहर लाल नेहरू से अच्छे संबंध नहीं थे। उन्हें इस सरनेम के इस्तेमाल का अधिकार भी नहीं है लेकिन उन्हें लगा कि इससे उन्हें सम्मान मिलेगा। केवल मोदी जी ही हैं जो महात्मा गांधी के नक्शेकदम पर चलते हैं।''

01 May, 19 : 08:57 AM

आंध्र प्रदेश के नंदयाल से जनसेना पार्टी के सांसद SPY रेड्डी का निधन

आंध्र प्रदेश के नंदयाल से जनसेना पार्टी के सांसद SPY रेड्डी का हैदराबाद के एक अस्पताल में मंगलवार रात निधन हो गया है।

 

Web Title: lok sabha elections 2019 news today 1 may hindi chunav breaking news top headlines