मुस्लिम वोटरों से अपील कर फंसे सिद्धू, चुनाव आयोग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

By भाषा | Published: April 20, 2019 11:22 PM2019-04-20T23:22:18+5:302019-04-20T23:22:18+5:30

लोकसभा चुनाव 2019: चुनाव आयोग ने कहा कि सिद्धू ने प्रथमदृष्ट्या लोकसभा चुनाव के लिये लागू आदर्श आचार संहिता, चुनाव कानून और राजनीतिक प्रचार के लिये धार्मिक संदर्भों के जिक्र पर उच्चतम न्यायालय की रोक का उल्लंघन किया है।

Lok Sabha Elections 2019: navjot singh Sidhu, appealed by Muslim voters, issued the show cause notice | मुस्लिम वोटरों से अपील कर फंसे सिद्धू, चुनाव आयोग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

कांग्रेस नेता सिद्धू ने कहा ' मुस्लिम भाइयों ये यहां पर ओवैसी साहेब जैसे लोगों को लाकर आप लोगों के वोट बांटकर जीतना चाहते हैं।’

Highlightsचुनाव आयोग ने सिद्धू के खिलाफ उक्त टिप्पणी को लेकर बिहार के कटिहार में एक प्राथमिकी दर्ज होने का भी जिक्र किया है। कांग्रेस नेता सिद्धू ने कहा 'अगर एकजुट होकर सभी वोट करेंगे तो मोदी 'सुलट जाएगा'।'सिद्धू के खिलाफ जनप्रतिनिधि अधिनियम की धारा 123 समेत दंड सहिता की अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

नयी दिल्ली, 20 अप्रैल (भाषा) चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को शनिवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया। यह नोटिस सिद्धू की उस टिप्पणी को लेकर जारी किया गया है जिसमें उन्होंने बिहार में मुस्लिम मतदाताओं के वोट बांटे जाने के प्रयास के बारे में कथित तौर पर चेतावनी दी थी।

चुनाव आयोग ने कहा कि सिद्धू ने प्रथमदृष्ट्या लोकसभा चुनाव के लिये लागू आदर्श आचार संहिता, चुनाव कानून और राजनीतिक प्रचार के लिये धार्मिक संदर्भों के जिक्र पर उच्चतम न्यायालय की रोक का उल्लंघन किया है। कांग्रेस नेता को नोटिस का जवाब देने के लिये 24 घंटे का समय दिया गया है। आयोग ने कहा है कि उक्त समयसीमा के भीतर जवाब नहीं मिलने पर बिना सूचित किये सिद्धू के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

चुनाव आयोग ने सिद्धू के खिलाफ उक्त टिप्पणी को लेकर बिहार के कटिहार में एक प्राथमिकी दर्ज होने का भी जिक्र किया है। सिद्धू के खिलाफ जनप्रतिनिधि अधिनियम की धारा 123 समेत दंड सहिता की अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। सिद्धू ने 16 अप्रैल को कटिहार में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुस्लिम मतदाताओं से एकजुट होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराने के लिये मतदान करने की अपील कर विवाद खड़ा कर दिया था। सिद्धू कटिहार में कांग्रेस उम्मीदवार तारिक अनवर के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। 

कांग्रेस नेता सिद्धू ने कहा 'अगर एकजुट होकर सभी वोट करेंगे तो मोदी 'सुलट जाएगा'।' कटिहार के पड़ोसी किशनगंज लोकसभा सीट, जहां से असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने अपना उम्मीदवार उतारा है, की ओर इशारा करते हुए सिद्धू ने कहा '' मुस्लिम भाइयों ये यहां पर ओवैसी साहेब जैसे लोगों को लाकर आप लोगों के वोट बांटकर जीतना चाहते हैं।’’

सिद्धू ने मुसलमानों से कहा, ''यहां माइनॉरटी मजॉरटी में है। अगर तुम लोगों ने एकजुट होकर वोट डाला तो सब पलट जाएगा। मोदी सुलट जाएगा। छक्का लग जाएगा।’’

Web Title: Lok Sabha Elections 2019: navjot singh Sidhu, appealed by Muslim voters, issued the show cause notice



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Bihar Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/bihar. Know more about Katihar Constituency of Loksabha Election 2019, Candidates list, Previous Winners, Live Updates, Election Results, Live Counting, polling booths on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/bihar/katihar/