लाइव न्यूज़ :

मोदी-राहुल फिर प्रचार के लिए राजस्थान में, सीएम गहलोत के सियासी तेवर हुए तीखे

By प्रदीप द्विवेदी | Updated: May 2, 2019 05:59 IST

राजस्थान में अगले चरण का मतदान- गंगानगर, बीकानेर, चूरू, नागौर, अलवर, झुंझुनूं, सीकर, दौसा, जयपुर ग्रामीण, जयपुर शहर, भरतपुर और करौली-धौलपुर में होगा.

Open in App

राजस्थान में अगले चरण के मतदान से पहले एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का चुनाव प्रचार शुरू हो गया है. पिछली 29 अप्रैल को राजस्थान की 25 में से 13 सीटों पर वोट डाले जा चुके हैं और अब शेष 12 सीटों के लिए मतदान 6 मई को होगा. इसके लिए भी भाजपा और कांग्रेस, दोनों प्रमुख दलों ने अपनी पूरी ताकत लगा रखी है. 

पीएम मोदी ने प्रदेश में चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले चार चुनावी सभाएं की थीं, लेकिन वे जयपुर नहीं आए थे. करीब पांच माह बाद जयपुर में पीएम मोदी की सभा के बाद 3 मई को हिंडौन, सीकर और बीकानेर में भी सभाएं प्रस्तावित हैं. उधर, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी 2 और 3 मई को प्रदेश में चुनावी सभाएं करेंगे. राहुल की चौंमू, झुंझुनूं और भरतपुर में चुनावी जनसभाएं प्रस्तावित हैं. 

याद रहे, अगले चरण का मतदान- गंगानगर, बीकानेर, चूरू, नागौर, अलवर, झुंझुनूं, सीकर, दौसा, जयपुर ग्रामीण, जयपुर शहर, भरतपुर और करौली-धौलपुर में होगा. इधर, पहले चरण का मतदान संपन्न हो जाने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सियासी तेवर और भी तीखे हो गए हैं.

प्रेस से रूबरू होते हुए सीएम गहलोत ने पीएम मोदी सहित भाजपा और संघ पर जमकर निशाना साधा. पहले चरण में मतदान प्रतिशत बढ़ने पर गहलोत का कहना था कि- देश में पीएम मोदी के खिलाफ अंडरकरेंट है और बढ़ा हुआ वोटिंग प्रतिशत उसी का प्रतीक है. लोकतंत्र का मुखौटा लगाए फासीवादी ताकतें फिर से सत्ता में आना चाहती हैं, लेकिन देश की जनता ने तानाशाह को गद्दी से हटाने का फैसला कर लिया है. 

सीएम गहलोत का कहना है कि- दुनिया में जितने भी तानाशाह हुए हैं उन्होंने पहले राष्ट्रवाद के जरिए ही लोगों को आकर्षित करने की कोशिश की है. यही नहीं, सीएम गहलोत ने यह भी दावा किया कि इस चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे. 

राहुल गांधी की नागरिकता के प्रेस-प्रश्न पर सीएम गहलोत का कहना था कि नरेंद्र मोदी और भाजपा ने देश की जनता को गुमराह करने का ठेका ले रखा है. उन्होंने कहा कि- वे ध्रूवीकरण की राजनीति के जरिए देश को बांटना चाहते हैं, जबकि कांग्रेस प्यार-मोहब्बत की राजनीति के जरिए देश को अखंड रखना चाहती है. 

गहलोत ने पीएम मोदी पर तीखा सियासी हमला बोलते हुए कहा कि- प्रधानमंत्री जोधपुर में आकर जनता से झूठ बोला. एक संवैधानिक पद पर बैठे मुख्यमंत्री के प्रति जो भाषा का उपयोग किया है, उसके खिलाफ उन्हें आपत्ति है. दरअसल वह जिस तरह के बयान दे रहे हैं उनके पास अनुभव और जानकारी की कमी है. 

सीएम गहलोत ने तो तीखे सियासी तेवर अपनाए ही हैं, वे ट्विटर पर प्रेस से भी अपील कर रहे हैं कि- मैं मीडिया से आग्रह करूंगा, कृपा करके आप सच्चाई दिखाओ, हिम्मत रख के आगे आओ. घबराओ मत, क्योंकि देश का सवाल है. यह कोई व्यक्तिगत सवाल नहीं है, सरकारें आती हैं और जाती हैं, जब देश खुद संकट में हो उस घड़ी में चौथे स्तम्भ की जिम्मेदारी भी कम नहीं होती है!

टॅग्स :लोकसभा चुनावभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेसनरेंद्र मोदीराहुल गांधीराजस्‍थान चुनाव
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी