लालू यादव ने ट्वीट कर नीतीश कुमार पर साधा निशाना, लिखा- जिनकी आंखों का पानी सूख गया, उनमें लोकशर्म कहां रहेगा?

By एस पी सिन्हा | Published: May 17, 2019 09:09 PM2019-05-17T21:09:15+5:302019-05-17T21:09:15+5:30

Lok Sabha Elections 2019: लालू यादव ने राजद का साथ छोड़े भाजपा का दामन पकड़ने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरते हुए लिखा कि ‪इसका कौनो ठिकाना है कब, कहां, कैसे और क्यों लुढ़क जाए?‬

Lok Sabha Elections 2019: Lalu Yadav Slams Nitish Kumar tweeting his eyes dried up | लालू यादव ने ट्वीट कर नीतीश कुमार पर साधा निशाना, लिखा- जिनकी आंखों का पानी सूख गया, उनमें लोकशर्म कहां रहेगा?

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। (फाइल फोटो)

Highlightsलालू के ट्वीट में लिखा गया, ''बिना धनुष के तीर चला रहा है. बिना वचन के बोल रहा है. ‪इसका कौनो ठिकाना है, कब कहां कैसे और क्यों लुढक जाए?‬'' नीतीश कुमार ने कहा कि 15 वर्ष पहले वाले पति-पत्नी का राज आया तो एक बार फिर से आपके हाथों में लालटेन थमा दिया जाएगा.

Lok Sabha Elections 2019: राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख व चारा घोटाला मामले में जेल में कैद लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उनके आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में लिखा गया है कि जिनकी आंखों का पानी सूख गया है, उनमें लोकशर्म कहां रहेगा? 

लालू यादव ने राजद का साथ छोड़े भाजपा का दामन पकड़ने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरते हुए लिखा कि ‪इसका कौनो ठिकाना है कब, कहां, कैसे और क्यों लुढ़क जाए?‬ लालू यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, ''बिना धनुष के तीर चला रहा है. बिना वचन के बोल रहा है. ‪इसका कौनो ठिकाना है, कब कहां कैसे और क्यों लुढक जाए?‬ ‪पलटू-सलटू पब्लिक कमिटमेंट भी कुछ होता है जी. लोकराज लोकलाज से चलता है. जिनकी आंखों का पानी सूख गया है, उनमें लोकशर्म कहां रहेगा?‬''

यहां बता दें कि आजकल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी चुनावी सभाओं में लालू-राबड़ी शासन काल के 15 साल की याद दिलाते हुए लोगों को आगाह कर रहे हैं कि अगर उनका शासन फिर से आया तो हाथ में फिर से लालटेन थमा देंगे.

चुनावी जनसभाओं में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लालू-राबड़ी का नाम लिए बिना कहते रहे हैं कि आप लोग सोच लीजिए, 15 वर्ष पहले वाले पति-पत्नी का राज आया तो एक बार फिर से आपके हाथों में लालटेन थमा दिया जाएगा. आज भी नीतीश कुमार ने विभिन्न चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि राजद के कार्यकाल में बिजली के तार पर कपड़ा सूखता था. लोग शाम के बाद घर से नहीं निकलते थे. अब हर घर में बिजली है तो लालटेन की जरूरत खत्म हो गई है. राजद को सत्ता मिली तो फिर से लालटेन युग ला देंगे.

Web Title: Lok Sabha Elections 2019: Lalu Yadav Slams Nitish Kumar tweeting his eyes dried up