लोकसभा चुनाव 2019: सीतामढ़ी सीट पर JDU ने बदला उम्मीदवार, बीजेपी से आये सुनील पिंटू को टिकट
By भाषा | Updated: April 3, 2019 14:59 IST2019-04-03T14:59:41+5:302019-04-03T14:59:41+5:30
बिहार की लोकसभा सीटों के लिए राजग के उम्मीदवारों की घोषणा गत 23 मार्च को भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में की गयी थी और सीतामढ़ी लोकसभा सीट से जदयू के उम्मीदवार के तौर पर डा. वरूण कुमार के नाम की घोषणा की गयी थी।

representational image
बिहार में सत्ताधारी जदयू ने सीतामढ़ी लोकसभा सीट से डा. वरूण कुमार के स्थान पर भाजपा के पूर्व नेता सुनील कुमार पिंटू को अपना नया उम्मीदवार घोषित किया है। जदयू के प्रदेश मुख्यालय में आज बुधवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं बिहार सरकार में मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने पिंटू को जदयू की सदस्यता ग्रहण कराते हुए सीतामढ़ी लोकसभा सीट से डा. वरूण कुमार के स्थान पर पिंटू को अपनी पार्टी का नया उम्मीदवार घोषित किया ।
बिहार की लोकसभा सीटों के लिए राजग के उम्मीदवारों की घोषणा गत 23 मार्च को भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में की गयी थी और सीतामढ़ी लोकसभा सीट से जदयू के उम्मीदवार के तौर पर डा. वरूण कुमार के नाम की घोषणा की गयी थी। राजग के घटक दलों के बीच आपसी सीटों के बंटवारे के तहत भाजपा और जदयू 17—17 सीटों पर और लोजपा छह सीटों पर लोकसभा चुनावी लड़ रही है।
सीतामढ़ी से उम्मीदवार बदले जाने के कारण के बारे में पूछे जाने पर ललन ने कहा कि पार्टी ने पूर्व में वरूण कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया था पर क्षेत्र का भ्रमण करने के बाद चुनाव लडने में असमर्थतता जताए जाने पर जदयू द्वारा पिंटू को वहां से अपना उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया गया। पिंटू चार बार विधायक और बिहार की पिछली राजग सरकार में भाजपा के कोटे से मंत्री रह चुके हैं।