लोकसभा चुनाव: केरल में निर्दलीय उम्मीदवार पर धारदार हथियार से हमला

By भाषा | Published: May 19, 2019 01:45 AM2019-05-19T01:45:59+5:302019-05-19T01:45:59+5:30

पुलिस के जांच अधिकारी ने बताया कि पूर्व निगम पार्षद सी.ओ.टी. नसीर पर शाम साढ़े सात बजे के करीब अज्ञात लोगों ने हमला किया। उन्हें घायल अवस्था में कोझिकोड के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Lok Sabha Elections 2019: Independent candidate attacked with sharp weapon in Kerala | लोकसभा चुनाव: केरल में निर्दलीय उम्मीदवार पर धारदार हथियार से हमला

प्रतीकात्मक तस्वीर। (Image Source: pixabay)

उत्तरी केरल की वटकरा लोकसभा सीट से चुनाव में उतरे एक निर्दलीय उम्मीदवार पर शनिवार की शाम धारदार हथियार से हमला किया गया जिससे वह घायल हो गये। पुलिस के जांच अधिकारी ने बताया कि पूर्व निगम पार्षद सी.ओ.टी. नसीर पर शाम साढ़े सात बजे के करीब अज्ञात लोगों ने हमला किया। उन्हें घायल अवस्था में कोझिकोड के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘उन्हें कोझिकोड के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जांच चल रही है। हमें अभी हमलावरों की पहचान करनी है।’’ नसीर पहले मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के सदस्य थे। पार्टी नेतृत्व से मतभेदों के बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी। कांग्रेस ने इस हमले के लिये वाम दल को जिम्मेदार बताया है।

Web Title: Lok Sabha Elections 2019: Independent candidate attacked with sharp weapon in Kerala



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Kerala Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/kerala.