लोकसभा 2019: महाराष्ट्र की 48 सीटों के लिए चार चरणों में होगा आम चुनाव, 11 अप्रैल को पहले चरण का मतदान
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 10, 2019 23:46 IST2019-03-10T18:05:29+5:302019-03-10T23:46:41+5:30
लोकसभा चुनाव 2019 में देश की कुल 543 संसदीय सीटों के लिए मतदान होगा। चुनाव आयोग की घोषणा के अनुसार आम चुनाव कुल सात चरणों में होगा। सभी 543 सीटों के लिए हुए मतदान की मतगणना 23 मई को होगी। यानी 23 मई की शाम तक साफ हो जाएगा कि देश का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा।

लोकसभा 2019: महाराष्ट्र की 48 सीटों के लिए चार चरणों में होगा आम चुनाव, 11 अप्रैल को पहले चरण का मतदान
भारतीय निर्वाचन आयोग ने रविवार को 17वीं लोक सभा के लिए होने वाले चुनाव की तारीखों की घोषणा की। देश की कुल 543 लोक सभा सीटों के लिए 11 अप्रैल से 19 मई तक कुल सात चरणों में मतदान होगा। मतगणना 23 मई को होगी यानी 23 मई को शाम तक पता चल जाएगा अगली सरकार किसकी बनेगी।
महाराष्ट्र की कुल 48 संसदीय सीटों के लिए कुल चार चरणों में मतदान होगा। 11 अप्रैल को पहले चरण के मतदान में महाराष्ट्र की कुल सात सीटो के लिए मतदान होगा।
18 अप्रैल को महाराष्ट्र की कुल 10 सीटों के लिए मतदान होगा। 23 अप्रैल को महाराष्ट्र की कुल 14 सीटों के लिए मतदान होगा।
29 अप्रैल को महाराष्ट्र की कुल 17 सीटों के लिए मतदान होगा। पूरे देश के साथ ही 23 मई को महाराष्ट्र की सभी 48 सीटों के लिए हुए चुनाव की मतगणना होगी।
कांग्रेस और एनसीपी अकेले दम पर सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। हालाँकि कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कांग्रेस और एनसीपी के बीच चुनावी समझौता हो सकता है।
#WATCH live from Delhi: Election Commission of India addresses a press conference. https://t.co/E0yEp9LHYq
— ANI (@ANI) March 10, 2019
लोकसभा चुनाव 2014 के नतीजे-
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र के कुल 48 सीटों के लिए हुए आम चुनाव में सबसे ज्यादा 23 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी। शिव सेना ने कुल 18 सीटों पर जीत हासिल की थी।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने कुल चार सीटों पर जीत हासिल की थी। कांग्रेस ने कुल दो सीटों पर विजय हासिल की थी। अन्य एक सीट स्वाभिमान पक्ष नाम स्थानीय दल ने जीता था।
