लोकसभा चुनाव 2019: मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए चार चरणों में होगा मतदान, 23 मई को नतीजे

By आदित्य द्विवेदी | Updated: March 10, 2019 18:28 IST2019-03-10T18:28:00+5:302019-03-10T18:28:00+5:30

मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए चौथे, पांचवे, छठवे और सातवें चरण में मतदान किए जाएंगे। जानें मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों का पूरा शिड्यूल...

Lok Sabha Elections 2019 in Madhya Pradesh parliamentary polls will be held phase chunav result on 23 may | लोकसभा चुनाव 2019: मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए चार चरणों में होगा मतदान, 23 मई को नतीजे

लोकसभा चुनाव 2019: मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए चार चरणों में होगा मतदान, 23 मई को नतीजे

मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए चार चरण में मतदान कराए जाएंगे। सबसे पहले 29 अप्रैल को मध्य प्रदेश की छह लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। इसके बाद आठ सीटों के लिए 6 मई को मतदान किए जाएंगे। इसके बाद सात सीटों के लिए 12 मई को मतदान होंगे। सातवें चरण में मध्य प्रदेश की आठ सीटों के लिए 19 मई को मतदान होंगे।

भारतीय निर्वाचन आयोग ने रविवार को 17वीं लोक सभा के लिए होने वाले चुनाव की तारीखों की घोषणा की। देश की कुल 543 लोक सभा सीटों के लिए 11 अप्रैल से 19 मई तक कुल सात चरणों में मतदान होगा। मतगणना 23 मई को होगी यानी 23 मई को शाम तक पता चल जाएगा अगली सरकार किसकी बनेगी।

यह भी पढ़ेंः- LIVE: सात चरणों में होगा लोकसभा चुनाव, 90 करोड़ भारतीय डालेंगे लोकतंत्र के महापर्व में वोट

देशभर में मतदान की तारीखः-

पहला चरण का मतदान-11 अप्रैल
दूसरे चरण का मतदान- 18 अप्रैल
तीसरा चरण का मतदान-23 अप्रैल
चौथे चरण का मतदान- 29 अप्रैल
पांचवें चरण का मतदान- 6 मई
छठे चरण का मतदान-  12 मई
सातवें चरण का मतदान- 19 मई

किस चरण में कितनी सीटों पर मतदानः-

पहला चरण का मतदान-91 सीट
दूसरे चरण का मतदान-  97 सीट
तीसरा चरण का मतदान- 115 सीट
चौथे चरण का मतदान- 71 सीट
पांचवें चरण का मतदान- 51 सीट
छठे चरण का मतदान- 59 सीट
सातवें चरण का मतदान-59 सीट

भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि पिछले कई महीनों से लगातार बैठकों का दौर जारी था। हम चुनाव आयोजित करवाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इसबार चुनाव में 18-19 साल के डेढ़ करोड़ वोटर हैं। कुल 90 करोड़ लोग इसबार अपने मतदाधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ आचार संहिता लागू हो गई है।

Web Title: Lok Sabha Elections 2019 in Madhya Pradesh parliamentary polls will be held phase chunav result on 23 may