लोकसभा चुनाव 2019: अब शुरू होगा इलेक्शन स्टार वार! कभी सियासी शत्रु थे, अब प्रचारक मित्र हैं!

By प्रदीप द्विवेदी | Published: April 11, 2019 05:54 AM2019-04-11T05:54:59+5:302019-04-11T05:54:59+5:30

राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जो अपने स्टार प्रचारक की लिस्ट जारी की है, उसके अनुसार इस लिस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी, डॉ. मनमोहन सिंह, प्रियंका गांधी सहित कुल 40 नेताओं के नाम हैं, लेकिन सबसे खास नाम हैं।

Lok Sabha Elections 2019: Election Star Wars! Ever had political enemies, now there are promotional friends! | लोकसभा चुनाव 2019: अब शुरू होगा इलेक्शन स्टार वार! कभी सियासी शत्रु थे, अब प्रचारक मित्र हैं!

लोकसभा चुनाव 2019: अब शुरू होगा इलेक्शन स्टार वार! कभी सियासी शत्रु थे, अब प्रचारक मित्र हैं!

राजस्थान में अब शुरू होगा इलेक्शन स्टार वार. यहां लोस चुनाव के लिए पहले चरण में 13 सीटों के लिए 29 अप्रैल 2019 को और दूसरे चरण के 12 सीटों के लिये 6 मई 2019 को मतदान होगा. वैसे तो कांग्रेस और बीजेपी, दोनों ही दलों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया था, लेकिन अब दोनों ही दलों की ओर से स्टार प्रचारक लिस्ट भी जारी कर दी गई है, लिहाजा चुनाव प्रचार का मुकाबला और भी मजेदार हो जाएगा.

सबसे दिलचस्प बात यह है कि कभी कांग्रेस के सियासी शत्रु रहे स्टार प्रचारक अब कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे. बीसवीं सदी में जब बीजेपी का शुरूआती दौर था, तब शत्रुघ्न सिन्हा और घनश्याम तिवाड़ी ने राजस्थान से कांग्रेस को हटाने के लिए बहुत पसीना बहाया था, परन्तु अब इस सदी में वे कांग्रेस के साथ आने को मजबूर हुए हैं और बतौर स्टार प्रचारक वे अब बीजेपी को हटाने के लिए प्रचार करेंगे.

राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जो अपने स्टार प्रचारक की लिस्ट जारी की है, उसके अनुसार इस लिस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी, डॉ. मनमोहन सिंह, प्रियंका गांधी सहित कुल 40 नेताओं के नाम हैं, लेकिन सबसे खास नाम हैं- बीजेपी के दिग्गज नेता रहे शत्रुघ्न सिन्हा और घनश्याम तिवाड़ी के जिन्होंने अब तक केवल बीजेपी का ही प्रचार किया था, अब वे कांग्रेस का प्रचार करेंगे. इनके अलावा प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलट, नवजोत सिंह सिद्धू, कमलनाथ, कैप्टन अमरेंद्र सिंह आदि के नाम प्रमुखता से हैं. 

उधर, भारतीय जनता पार्टी की ओर से राजस्थान लोकसभा चुनावों के लिए जारी 40 स्टार प्रचारकों की सूची में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, बालीवुड अभिनेत्री हेमामालिनी, केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गड़करी, अरुण जेटली, स्मृति ईरानी, सुषमा स्वराज, पीयूष गोयल, मुख्तार अब्बास नकवी, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, प्रकाश जावडेकर, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, राज्यसभा सांसद डॉ. किरोडी लाल मीणा सहित प्रदेश के कई पूर्व मंत्री भी शामिल हैं.    

क्योंकि राजस्थान की सीमाएं यूपी, एमपी, पंजाब आदि राज्यों से मिलती हैं इसलिए इन राज्यों के मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, प्रमुख नेता आदि को भी इन सूचियों में विशेष तौर पर जगह दी गई है.

Web Title: Lok Sabha Elections 2019: Election Star Wars! Ever had political enemies, now there are promotional friends!



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Rajasthan Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/rajasthan.