लोकसभा चुनाव 2019ः राहुल गांधी ने मोदी और बीजेपी को दी जीत की बधाई, कहा- प्यार कभी नहीं हारता

By आदित्य द्विवेदी | Published: May 23, 2019 06:01 PM2019-05-23T18:01:07+5:302019-05-23T18:01:07+5:30

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारी लड़ाई विचारधारा की लड़ाई है। हमें ये मानना पड़ेगा कि इस चुनाव में नरेंद्र मोदी और बीजेपी जीती है।

Lok Sabha Elections 2019: Congress accept peoples mandate Rahul congratulate PM Modi and BJP | लोकसभा चुनाव 2019ः राहुल गांधी ने मोदी और बीजेपी को दी जीत की बधाई, कहा- प्यार कभी नहीं हारता

लोकसभा चुनाव 2019ः राहुल गांधी ने मोदी और बीजेपी को दी जीत की बधाई, कहा- प्यार कभी नहीं हारता

Highlightsराहुल गांधी ने कहा कि कार्यकर्ताओं को घबराने की जरूरत नहीं है।उन्होंने अमेठी से स्मृति ईरानी को जीत की बधाई दी है।

देशभर में बीजेपी की प्रचंड जीत की खबरों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हार स्वीकार कर ली है। उन्होंंने पत्रकारों से बात करते हुए नरेंद्र मोदी को बधाई दी। उन्होंने कहा, 'सबसे पहले नरेंद्र मोदी और बीजेपी को बधाई देना चाहता हूं। कांग्रेस के कार्यकर्ता और प्रत्याशियों का दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं।' कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी जनादेश को स्वीकार करते हुए नरेंद्र मोदी और बीजेपी को बधाई दी है।

राहुल गांधी ने कहा कि हमारी लड़ाई विचारधारा की लड़ाई है। हमें ये मानना पड़ेगा कि इस चुनाव में नरेंद्र मोदी और बीजेपी जीती है तो मैं उन्हें पुनः बधाई देना चाहता हूं।

उन्होंने कहा, 'कार्यकर्ताओं को घबराने की जरूरत नहीं है। हम जानते हैं कि इस देश में बहुत सारे लोग हैं जो कि कांग्रेस को समर्थन करते हैं।'

उन्होंने कहा कि देश के आमजन ने तय किया है कि नरेंद्र मोदी उसके प्रधानमंत्री होंगे तो मैं उसे स्वीकार करता हूं। प्यार कभी हारता नहीं है। मुझे चाहे कोई भी गाली दे, लेकिन मैं प्यार से उसका जवाब दूंगा। मेरी यही लाइन है।'

राहुल गांधी ने कहा- 'आज नतीजों का दिन है। मैं कुछ और नहीं कहना चाहता। मैंने जो सोचा था वह गलत साबित हुआ। नरेंद्र मोदी भारत के पीएम बनने जा रहे हैं और मैं इस फैसले को स्वीकर करता हूं।'

Web Title: Lok Sabha Elections 2019: Congress accept peoples mandate Rahul congratulate PM Modi and BJP