लोकसभा चुनाव 2019: सूरज भगवान के दर पर सीएम नीतीश, जनता से ऐसे मांगे वोट
By स्वाति सिंह | Updated: April 11, 2019 20:50 IST2019-04-11T20:50:54+5:302019-04-11T20:50:54+5:30
लोकसभा चुनाव 2019: गुरुवार (11 अप्रैल) को पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के श्रीनगर बाजार में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए नीतीश में सूरज भगवान के नाम पर वोट मांगे।

नीतीश कुमार अपने सम्बोधन के अंत में हर सभा में जनता से अपील करते हैं कि आप लोग सूरज भगवान के सामने हाथ उठाकर शपथ लें कि हर हाल में एनडीए को वोट देंगे।
देश भर में गुरुवार (11 अप्रैल) से लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व का आगाज हो गया। हर दल के प्रमुख नेता प्रचार में व्यस्त हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सूरज भगवान के दर पर पहुंच गए हैं। नीतीश कुमार ने अपनी चुनावी सभा में सूरज भगवान के नाम पर वोटर्स से वोट देने की अपील की है।
नीतीश ने सभा में मौजूद जनता से कहा है कि आप चाहे जिस भी धर्म को मानते हों पर पूरी पृथ्वी सूरज भगवान के भरोसे ही टिकी है। नीतीश ने जनता से अपील करते हुए कहा कि इसलिए आप लोग सूरज भगवान के सामने हवा में हाथ खड़ा कर के कहें कि एनडीए को ही वोट देंगे।
इस दौरान नीतीश ने कहा कि अपने दोनों हाथ उनके सामने खड़े करने के महत्व को मत भूलियेगा।आपको हर हाल में एनडीए को ही वोट देना है, ताकि फिर से एक अच्छी सरकार बने जो देश और प्रदेश का विकास कर सके।
सूरज भगवान के नाम पर वोट
बता दें कि बिहार में अभी चैती छठ पूजा चल रही है। ऐसे भी बिहार में सूरज भगवान के सामने दोनों हाथ खड़ा कर कोई भी बात कहने की परंपरा बड़ी ही पक्की और पवित्र मानी जाती है। एक तरह से बिहार की संस्कृति में यह सबसे कठिन शपथ लेने का प्रतीक होता है। यही वजह है कि नीतीश कुमार ने अपनी हर चुनावी सभा में सूरज भगवान के नाम पर वोट मांग रहे हैं।
23 मई को मालूम पड़ जाएगा
गुरुवार (11 अप्रैल) को पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के श्रीनगर बाजार में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए नीतीश में सूरज भगवान के नाम पर वोट मांगे। जानकारी के मुताबिक, नीतीश कुमार अपने सम्बोधन के अंत में हर सभा में जनता से अपील करते हैं कि आप लोग सूरज भगवान के सामने हाथ उठाकर शपथ लें कि हर हाल में एनडीए को वोट देंगे। खैर अब 23 मई को मालूम पड़ जाएगा कि आखिर सूरज भगवान के सामने हाथ उठाने के बाद भी जनता ने एनडीए को वोट दिया कि नहीं।