लोकसभा चुनाव 2019: राजस्थान में बागियों की घर वापसी की तैयारी में BJP

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: March 4, 2019 04:52 AM2019-03-04T04:52:19+5:302019-03-04T04:52:19+5:30

पार्टी सूत्रों ने बताया कि लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी उन बागियों की घरवापसी करवाना चाहती है जिन्होंने विधानसभा चुनाव में अपने स्तर पर बड़ी संख्या में वोट जुटाए.

Lok Sabha Elections 2019: BJP ready to return home of rebels in Rajasthan | लोकसभा चुनाव 2019: राजस्थान में बागियों की घर वापसी की तैयारी में BJP

लोकसभा चुनाव 2019: राजस्थान में बागियों की घर वापसी की तैयारी में BJP

भाजपा राजस्थान में अपने उन कुछ रसूखदार नेताओं की घरवापसी की तैयारी में है,जो विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से बागी हो चुनाव मैदान में कूदे थे. पार्टी संगठन के बड़े नेताओं की सलाह पर इस बारे में बातचीत चल रही है, ताकि पार्टी के मिशन 25 अभियान को बल दिया जा सके.

पार्टी सूत्रों ने बताया कि लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी उन बागियों की घरवापसी करवाना चाहती है जिन्होंने विधानसभा चुनाव में अपने स्तर पर बड़ी संख्या में वोट जुटाए. इनमें हेम सिंह भड़ाना, धन सिंह रावत और राजकुमार रिणवां जैसे नाम शामिल हैं. पार्टी महामंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि बातचीत चल रही है.

कुछ लोगों ने पार्टी संगठन में आवेदन किया है कि वे दोबारा जुड़ना चाहते हैं. ऐसे आवेदनों पर विचार हो रहा है. दिसंबर महीने में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा 180 प्लस का लक्ष्य लेकर उतरी थी, लेकिन अंतत: वह 73 पर सिमट गई. इसमें कई सीटों पर उसके बागियों ने बड़ा नुकसान पहुंचाया. टिकट नहीं मिलने से पार्टी के एक दर्जन से अधिक नेता बागी होकर मैदान में कूद गए जिनमें कई तत्कालीन मंत्री और विधायक शामिल थे.

इनमें से जीते तो ज्यादा नहीं, लेकिन उन्होंने बड़ी संख्या में वोट हासिल कर न केवल अपनी ताकत दिखाई बल्कि पार्टी के आधिकारिक प्रत्याशी को नुकसान पहुंचाया.

इन नेताओं में हेमसिंह भड़ाना, सुरेंद्र गोयल , राधेश्याम गंगानगर, लक्ष्मीनारायण दवे , अनिता कटारा , राजकुमार रिणवां , रामेश्वर भाटी , कुलदीप धनकड़ , दीनदयाल कुमावत , किसनाराम नाई, धनसिंह रावत को तो भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए पार्टी से निकाल दिया गया था.

लेकिन इनमें से भड़ाना व धनकड़ जैसे कई नेता अपने दम पर अच्छे खासे वोट हासिल कर परिणाम तालिका में दूसरे या तीसरे स्थान पर रहे. सूत्रों के अनुसार इन नेताओं से बातचीत शुरू हो चुकी है,लेकिन इस बारे में अंतिम फैसला दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व ही करेगा.
 

Web Title: Lok Sabha Elections 2019: BJP ready to return home of rebels in Rajasthan