लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने की आडवाणी-मुरली मनोहर जोशी से मुलाकात

By भाषा | Updated: April 9, 2019 03:35 IST2019-04-09T03:35:04+5:302019-04-09T03:35:04+5:30

लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी वरिष्ठ नेता आडवाणी और जोशी दोनों को ही 2014 के आम चुनावों के बाद पार्टी ने एक तरह से दरकिनार कर दिया था। इन चुनावों में भाजपा को नरेंद्र मोदी की अगुवाई में स्पष्ट बहुमत मिला था।

Lok Sabha Elections 2019: BJP President Amit Shah meets Advani and Murli Manohar Joshi | लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने की आडवाणी-मुरली मनोहर जोशी से मुलाकात

लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने की आडवाणी-मुरली मनोहर जोशी से मुलाकात

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से सोमवार को मुलाकात की। पार्टी ने इससे कुछ ही घंटों पहले अपना चुनावी घोषणापत्र जारी किया था। इन दोनों नेताओं को लोकसभा चुनावों के लिए इस बार टिकट नहीं दिया गया है। लंबे समय से गांधीनगर सीट से भाजपा के प्रतिनिधि रहे आडवाणी की जगह इस बार शाह को यहां से टिकट दिया गया है।

वहीं कानपुर में जोशी की जगह सत्यदेव पचौरी को टिकट दिया गया है। जोशी ने एक बयान में कहा था कि पार्टी ने उन्हें बताया है कि वह उन्हें कानपुर से टिकट नहीं देगी। हालांकि आडवाणी ने उम्मीदवारी को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है। उन्होंने यह कहते हुए एक ब्लॉग लिखा था कि भाजपा का विरोध करने वाले लोगों को उनकी पार्टी ने कभी भी ‘राष्ट्रविरोधी’ नहीं कहा।

आडवाणी और जोशी दोनों को ही 2014 के आम चुनावों के बाद पार्टी ने एक तरह से दरकिनार कर दिया था। इन चुनावों में भाजपा को नरेंद्र मोदी की अगुवाई में स्पष्ट बहुमत मिला था। संगठन के प्रमुख पदों से मुक्त करने के बाद पार्टी नेतृत्व ने इस बार के लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट न देकर उनकी चुनावी पारी पर भी विराम लगा दिया। भाजपा ने इससे पहले घोषणा की थी कि वह 75 साल से ज्यादा उम्र के उम्मीदवारों को टिकट नहीं देगी।

Web Title: Lok Sabha Elections 2019: BJP President Amit Shah meets Advani and Murli Manohar Joshi