अमित शाह का तंज- राहुल युवा हैं, अकेले हैं, गर्मी बढ़ती है तो छुट्टी पर विदेश चले जाते हैं, मां ढूंढ़ती रह जाती हैं

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: May 10, 2019 08:27 PM2019-05-10T20:27:39+5:302019-05-10T20:34:22+5:30

Lok Sabha Elections 2019: अमित शाह ने कहा, ''गर्मी बढ़ती है राहुल बाबा छुट्टी पर विदेश चले जाते हैं। हमें आपत्ति नहीं है। युवा हैं, अकेले हैं, छुट्टी पर चला गया इसमें क्या आपत्ति? छुट्टी पर ऐसे जाते हैं किसी को मालूम नहीं पड़ता। मां ढूंढ़ती रह जाती है बिटवा कहां चला गया।''

Lok Sabha Elections 2019: Amit Shah says Rahul Gandhi goes abroad on vacations when its summers | अमित शाह का तंज- राहुल युवा हैं, अकेले हैं, गर्मी बढ़ती है तो छुट्टी पर विदेश चले जाते हैं, मां ढूंढ़ती रह जाती हैं

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने तंज कसा है।

Highlightsलोकसभा चुनाव के अंतिम दो चरणों के लिए जोर शोर से प्रचार कर रहे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने हरियाणा के चरखी दादरी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसा।अमित शाह ने कहा कि जब गर्मी बढ़ती है तो राहुल बाबा छुट्टी पर विदेश चले जाते हैं। उनकी मां ढूंढ़ती रहती हैं।

Lok Sabha Elections 2019: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जोर शोर से प्रचार में जुटे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह ने हरियाणा के चरखी दादरी से राहुल गांधी पर तंज कसा। अमित शाह ने कहा, ''गर्मी बढ़ती है राहुल बाबा छुट्टी पर विदेश चले जाते हैं। हमें आपत्ति नहीं है। युवा हैं, अकेले हैं, छुट्टी पर चला गया इसमें क्या आपत्ति? छुट्टी पर ऐसे जाते हैं किसी को मालूम नहीं पड़ता। मां ढूंढ़ती रह जाती है बिटवा कहां चला गया।'' 


अमित शाह ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भुपेन्दर हुड्डा के खिलाफ भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, ''हरियाणा में भुपेन्दर हुड्डा जी जमीन से जुड़ा होने का दावा करते हैं। हुड्डा जी आप जमीन से जुड़े नेता नहीं बल्कि जमीन के खिलाड़ी हो। आपने हरियाणा के गरीब किसानों की भूमि दिल्ली दरबार के दामाद को देने का काम किया है।''

अमित शाह ने बेटियों का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, ''मोदी जी ने बेटी बचाओ-बेटी बढ़ाओ अभियान की शुरुआत हरियाणा से की। पहले यहां 1000 बेटों की तुलना में 871 बेटियों का जन्म होता था। आज 1000 बेटों की तुलना में 922 बेटियों का जन्म हो रहा है।''

Web Title: Lok Sabha Elections 2019: Amit Shah says Rahul Gandhi goes abroad on vacations when its summers



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Haryana Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/haryana.