लोकसभा चुनाव 2019: हरियाणा में आप और जननायक जनता पार्टी का गठबंधन, ये होगा सीटों का समीकरण

By पल्लवी कुमारी | Published: April 12, 2019 03:59 PM2019-04-12T15:59:38+5:302019-04-12T15:59:38+5:30

दिल्ली में कांग्रेस ने कहा है कि आम आदमी पार्टी की ओर से गठबंधन के लिए मना किए जाने के बाद वह अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।

Lok Sabha elections 2019 AAP -Jananayak Janata Party alliance in Haryana | लोकसभा चुनाव 2019: हरियाणा में आप और जननायक जनता पार्टी का गठबंधन, ये होगा सीटों का समीकरण

लोकसभा चुनाव 2019: हरियाणा में आप और जननायक जनता पार्टी का गठबंधन, ये होगा सीटों का समीकरण

लोकसभा चुनाव 2019 के पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने  हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (JJP) से गठबंधन किया है। हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों में से आप 3 सीटों पर और जननायक जनता पार्टी 7 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। इस बात का ऐलान आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली कैबिनेट के मंत्री गोपाल राय ने की। 

आम आदमी पार्टी के अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसका ऐलान करते हुए लिखा गया है- ''बदली है दिल्ली, अब बदलेंगे हरियाणा। हरियाणा की राजनीति में एक नई सुबह''



आप से बात नहीं बनने पर कांग्रेस अकेले दिल्ली में चुनाव लड़ने की तैयारी में 

दिल्ली में कांग्रेस ने 12 अप्रैल को कहा है कि आम आदमी पार्टी की ओर से गठबंधन के लिए मना किए जाने के बाद वह अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है, हालांकि अगर आप सिर्फ दिल्ली में तालमेल करना चाहती है तो वह आज भी तैयार है। पार्टी के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको ने यह भी कहा कि जल्द ही दिल्ली की सभी सात सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी।

पीसी चाको ने कहा, ''हम सहमति बनाने की कोशिश कर रहे थे। हमारी नीति है कि बीजेपी को हराने के लिए अलग-अलग राज्यों में गठबंधन किया जाए। दिल्ली में भी यह सुझाव आया कि आप के साथ गठबंधन किया जाए और वह (कांग्रेस) तैयार भी है।'' 

चाको ने कहा, ''दिल्ली इकाई आप के साथ जाने को लेकर चिंता जताई थी। हालांकि राहुल गांधी ने मुझे जिम्मेदारी दी थी कि मैं अपने नेताओं और आप के साथ बातचीत करूं। (पीटीआई इनपुट के साथ)

Web Title: Lok Sabha elections 2019 AAP -Jananayak Janata Party alliance in Haryana



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Haryana Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/haryana.