लोकसभा चुनावः 19 राज्यों में किसी मुस्लिम को भाजपा टिकट नहीं, शाहनवाज की सीट जद-यू को दी

By नितिन अग्रवाल | Published: March 23, 2019 06:22 AM2019-03-23T06:22:16+5:302019-03-23T06:22:16+5:30

वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे हुसैन 2014 की मोदी लहर में 8000 वोटों से हारे थे. उन्हें केंद्रीय चुनाव समति में रखा गया और प्रवक्ता की जिम्मदारी दी गई.

Lok Sabha elections: 19 states do not get BJP tickets for any Muslim, seat of Shahnawaz goes JD-U | लोकसभा चुनावः 19 राज्यों में किसी मुस्लिम को भाजपा टिकट नहीं, शाहनवाज की सीट जद-यू को दी

लोकसभा चुनावः 19 राज्यों में किसी मुस्लिम को भाजपा टिकट नहीं, शाहनवाज की सीट जद-यू को दी

नितिन अग्रवाल। नई दिल्ली। 22 मार्च भाजपा के अब तक घोषित 185 उम्मीदवारों में कश्मीर और लक्षद्वीप को छोड़कर 19 राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों में किसी मुस्लिम को टिकट नहीं दिया गया. पार्टी का मुस्लिम चेहरा शाहनवाज हुसैन की भागलपुर सीट भी जद-यू को दे दी गई है. वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे हुसैन 2014 की मोदी लहर में 8000 वोटों से हारे थे. उन्हें केंद्रीय चुनाव समति में रखा गया और प्रवक्ता की जिम्मदारी दी गई.

पार्टी के दूसरा मुस्लिम चेहरे मुख्तार अब्बास नकवी को राज्यसभा में रखा गया है. विधानसभा चुनाव में हार को कारण बताकर जहां छत्तीसगढ़ की 5 घोषित सीटों में मौजूदा सांसदों की टिकट काट दी गई, वहीं राजस्थान के 25 में से 16 नामों में से केवल एक नया नाम आया. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने न केवल झालावाड़ से बेटे दुष्यंत को टिकट दिलाया, बल्कि अपनी टीम के टिकट भी बचा लिये.

रमन सिंह इसमें नाकाम साबित हुए हैं. उम्मीदवारों के नामों पर मंथन का दौर शुक्र वार को भी चला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की मौजूदगी में यूपी, एमपी, दिल्ली सहित कई अन्य राज्यों के नामों पर चर्चा हुई.

सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरू होंगे और 19 मई तक चलेंगे। मतगणना 23 मई को होगी। देशभर में लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, छह मई, 12 मई और 19 मई को होंगे। 

Web Title: Lok Sabha elections: 19 states do not get BJP tickets for any Muslim, seat of Shahnawaz goes JD-U