राहुल के नामांकन भरने के बाद प्रियंका का ट्वीट, 'वायनाड...मेरे भाई का ख्याल रखना, वो आपको निराश नहीं करेगा'

By विनीत कुमार | Published: April 4, 2019 03:25 PM2019-04-04T15:25:39+5:302019-04-04T15:25:39+5:30

केरल 20 सीटों के लिए 23 अप्रैल को वोटिंग होनी है। राहुल ने वायनाड से नामांकन भरने के बाद एक रोड शो भी किया।

lok sabha election priyanka gandhi tweet Take care of him Wayanad he wont let you down | राहुल के नामांकन भरने के बाद प्रियंका का ट्वीट, 'वायनाड...मेरे भाई का ख्याल रखना, वो आपको निराश नहीं करेगा'

राहुल गांधी (फोटो- ट्विटर)

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के गुरुवार को नामांकन भरने के बाद उनकी बहन प्रियंका गांधी ने एक खास ट्वीट वायनाड के लोगों के नाम किया। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए पूर्वी यूपी की कमान संभाल रहीं प्रियंका गांधी ने लिखा, 'वायनाड उनका ख्याल रखना, वह आपको निराश नहीं करेंगे।'    

प्रियंका गांधी ने राहुल की तस्वीर के साथ ट्वीट कर लिखा, 'मेरा भाई, मेरा सच्चा दोस्त और सबसे साहसी व्यक्ति जिसे मैं जानती हूं। वायनाड इसका ख्याल रखना, वह आपको निराश नहीं करेगा।' 


गौरतलब है कि राहुल गांधी के नामांकन के दौरान प्रियंका गांधी भी वायनाड में मौजूद थीं। प्रियंका और राहुल गुरुवार सुबह करीब 10.30 बजे हेलीकॉप्टर से वायनाड पहुंचे। इसके बाद राहुल ने तमाम स्थानीय कांग्रेसी नेताओं की मौजूदगी में पर्चा भरा। नामांकन भरने के बाद राहुल और प्रियंका ने करीब दो किलीमीटर का एक रोड शो भी किया। हालांकि, इस दौरान एक छोटा सा हादसा भी हुआ जिसमें 3 पत्रकारों को चोट आई।

बता दें कि केरल 20 सीटों के लिए 23 अप्रैल को वोटिंग होनी है। केरल में वामपंथी दलों के गठबंधन वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) ने वायनाड सीट से पीपी सुनीर को टिकट दिया है। वायनाड सीट से एनडीए प्रत्याशी के तौर पर भारत धर्म जन सेना के अध्यक्ष तुषार वेलापल्ली चुनाव लड़ेंगे।

Web Title: lok sabha election priyanka gandhi tweet Take care of him Wayanad he wont let you down