राहुल गांधी पर पीएम नरेंद्र मोदी का वार, कहा- माइक्रोस्कोप लेकर ऐसी सीट खोजी जहां देश की मेजॉरिटी माइनॉरिटी में है
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 6, 2019 21:16 IST2019-04-06T21:15:43+5:302019-04-06T21:16:45+5:30
Lok Sabha Election 2019: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ''कांग्रेस के ढकोसला पत्र में एक बार भी मध्यम वर्ग शब्द नहीं है। इसलिए कांग्रेस से सतर्क रहिए। कांग्रेस के इतिहास को देखेंगे तो आपको एक पैटर्न दिखाई देगा। जब भी ये पार्टी संकट में आती है, तब झूठे वादों का एक पिटारा खोल देती है और बाद में गजनी बन जाती है।''

महाराष्ट्र के नांदेड़ से पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा। (फोटो - एएनआई)
Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव को लेकर ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (6 अप्रैल) को एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमलावर रुख अख्तियार करते हुए कहा कि देश की बहुसंख्यक आबादी जिस जगह अल्पसंख्यक है, वहां से वह चुनाव लड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी को नामदार संबोधित करते हुए कहा, ''कांग्रेस के नामदार ने माइक्रोस्कोप लेकर भारत में एक सीट खोजी है जहां पर वो मुकाबला कर सकें। सीट भी ऐसी, जहां पर देश की मेजॉरिटी, माइनॉरिटी में है। वहां कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के जुलूस में उनका झंडा कहां है, ये खोजना पड़ रहा है।''
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी की इस बात का इशारा केरल की वायनाड सीट को लेकर हैं जहां से कांग्रेस अध्यक्ष इस बार अमेठी के अलावा भी चुनाव लड़ रहे हैं।
पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी को गजनी की भी संज्ञा दी। उन्होंने कहा, ''कांग्रेस के ढकोसला पत्र में एक बार भी मध्यम वर्ग शब्द नहीं है। इसलिए कांग्रेस से सतर्क रहिए। कांग्रेस के इतिहास को देखेंगे तो आपको एक पैटर्न दिखाई देगा। जब भी ये पार्टी संकट में आती है, तब झूठे वादों का एक पिटारा खोल देती है और बाद में गजनी बन जाती है।''
PM Modi in Nanded: Congress ke naamdaar ne microscope le kar bharat mein ek aisi seat khoji hai jahan par vo muqabala karne ki taakat rakh sake. Seat bhi aisi jahan par desh ki majority minority mein hai. #Maharashtrapic.twitter.com/vFYvtuoA4j
— ANI (@ANI) April 6, 2019
रैली में जनसमूह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी कांग्रेस पर हमला करना जारी रखा। उन्होंने आगे कहा, ''आतंकवाद ही नहीं, देश में भ्रष्टाचार को बढ़ाने वाली और उसे पालने-पोसने वाली भी कांग्रेस ही रही है। सेना से जुड़े सौदे में मिलने वाली दलाली इनको खासी पसंद है। जीप घोटाले और बोफोर्स से लेकर हेलिकॉप्टर की दलाली तक, इन्होंने खूब झंडे गाड़े हैं।''
पीएम ने कहा, ''कांग्रेस की हालत टाइटैनिक जहाज की तरह है, ये हर एक नए दिन के साथ डूबती ही जा रही है। कांग्रेस के साथ जो जो इस जहाज में बैठा था वो एनसीपी की तरह या तो खुद डूब रहा है या उठ उठकर के बस जान बचाने के लिए भाग रहा है।''
वहीं, उत्तराखंड के हरिद्वार से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी के लिए बिगड़े बोलों का इस्तेमाल कर दिया। राहुल गांधी ने कहा, ''नरेंद्र मोदी जी हिंदू धर्म की बात करते हैं। हिंदू धर्म में सहसे जरूरी चीज गुरु होता है। आडवाणी जी नरेंद्र मोदी के गुरु हैं। आडवाणी जी की हालत देखी है आपने? आडवाणी जी को स्टेज से लात मारके उतार दिया गया है।''
राहुल के बयान पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और सुषमा स्वाराज ने पलटवार किया।