मेरठ की रैली में पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना, 'जो बैंक खाते नहीं खुलवा सके वे पैसे क्या डालेंगे'

By विनीत कुमार | Published: March 28, 2019 01:15 PM2019-03-28T13:15:22+5:302019-03-28T13:15:22+5:30

मेरठ में पीएम मोदी ने अपनी रैली में भारत के एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने पर तंज कसते हुए पूछा- 'हमें सबूत चाहिए या सपूत?'

lok sabha election narendra modi meerut rally attacks congress rahul gandhi and oppositions | मेरठ की रैली में पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना, 'जो बैंक खाते नहीं खुलवा सके वे पैसे क्या डालेंगे'

मेरठ की रैली में नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsचुनाव की तारीख के ऐलान के बाद यूपी में पीएम मोदी की पहली रैलीमेरठ में पीएम मोदी ने राहुल गांधी सहित विपक्ष और सपा-बसपा गठबंधन पर साधा निशानाA-SAT मिसाइल परीक्षण का मोदी ने किया जिक्र, कहा- भारत अब अंतरिक्ष का भी चौकीदार

लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद यूपी में अपनी पहली चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जम कर निशाना साधा। कांग्रेस से लेकर यूपी में सपा-बसपा महागठबंधन और दूसरी पार्टियों पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा वह अपना हिसाब देंगे और दूसरे का भी हिसाब लेंगे। मोदी ने कहा कि ये दोनों काम साथ-साथ चलने वाले हैं और तभी हिसाब बराबर होगा।

पीएम ने मेरठ के दरौला क्षेत्र मे बीजेपी की विजय संकल्प रैली में कांग्रेस के न्यूनतन आय स्कीम (NYAY) पर भी तंज कसा और कहा कि जो लोग बैंक के खाते नहीं खुलवा सके वे खातों में पैसे क्या डलवाएंगे। पीएम ने साथ ही कहा, 'देश ने पहली बार निर्णायक सरकार देखी है। महामिलावटी लोगों को मौका मिला तो देश की हालत फिर से पहले जैसे होगी। आज महामिलावटी लोग रहे हैं कि मोदी ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को क्यों मारा।' 

A-SAT मिसाइल परीक्षण का भी मोदी ने किया जिक्र

पीएम मोदी ने अपनी चुनावी रैली में बुधवार को भारत के सफल A-SAT मिसाइल परीक्षण का भी जिक्र किया। पीएम ने कहा, 'हमारे वैज्ञानिक लंबे समय से इस परीक्षण की बात कर रहे थे पर यूपीए सरकार इस फैसले को टालती रही। भारत को 21 सदी में मजबूत बनाने के लिए और सुरक्षा के लिए यह फैसला काफी पहले लिया जाना चाहिए था। 

 A-SAT मिसाइल परीक्षण के बाद राहुल के ट्वीट पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'कुछ बुद्धिमान लोग ऐसे हैं, जब कल मैं  A-SAT की बात कर रहा था, वो कन्फ्यूज हो गये। वह समझे कि मैं थियेटर के सेट की बात कर रहा हूं। भारत अब अंतरिक्ष का भी चौकीदार है।'

सबूत चाहिए या सपूत?

पीएम मोदी ने इस रैली में भारत के एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने पर तंज कसते हुए पूछा- 'हमें सबूत चाहिए या सपूत?' पीएम मोदी ने कहा, क्या हमें सबूत चाहिए या सपूत? मेरे देश के सपूत ही मेरे देश के सबसे बड़े सबूत हैं। जो सबूत मांगते हैं वह सपूत को ललकारते हैं।'

Web Title: lok sabha election narendra modi meerut rally attacks congress rahul gandhi and oppositions