लोकसभा चुनाव: ममता बनर्जी ने रुझान देख दी जीत की बधाई, ट्वीट कर कहा- पहले पूरे नतीजे आने दीजिए

By विनीत कुमार | Published: May 23, 2019 02:07 PM2019-05-23T14:07:52+5:302019-05-23T14:08:14+5:30

लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में खूब हिंसा देखने को मिली थी। खासकर, बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ताओं के बीच कई हिंसक झड़प हुईं।

lok sabha election Mamata Banerjee tweets Congratulations to the winners but all losers are not losers | लोकसभा चुनाव: ममता बनर्जी ने रुझान देख दी जीत की बधाई, ट्वीट कर कहा- पहले पूरे नतीजे आने दीजिए

ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

Highlightsममता बनर्जी ने रुझान के बाद ट्वीट कर दी जीत की बधाईपश्चिम बंगाल में बीजेपी ने लगाई है बड़ी सेंध, 15 से 18 सीट जीतने के अनुमान

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने वालों को बधाई दी है। साथ ही ममता ने लिखा हारने वाले भी हारे नहीं हैं। हालांकि, ममता ने अपने ट्वीट में किसी पार्टी या उम्मीदवार का जिक्र नहीं किया।

ममता ने साथ ही लिखा कि वे पूरे नतीजे आने के बाद उसका रिव्यू करेंगी और फिर अपने विचार रखेंगी। ममता ने लिखा, 'सभी जीतने वालों को बधाई। लेकिन हारने वाले भी हारे नहीं हैं। हमे पूरा रिव्यू करना होगा और फिर हम अपने विचार आपके साथ रखेंगे। मतगणना पूरे होने चाहिए और वीवीपैट का मिलान होने दीजिए।' 

लोकसभा चुनाव के आ रहे नतीजे बीजेपी के लिए बेहद उत्साहजनक हैं। खासकर ममता के गढ़ पश्चिम बंगाल में ही बीजेपी ने सेंध लगाई लगाई है। साल 2014 में टीएमसी को 34 सीटें, कांग्रेस को 4 सीटें, बीजेपी को 2 सीटें मिली थी। हालांकि, इस बार बीजेपी इस कहीं ज्यादा सीटें हासिल करती नजर आ रही है। रुझान के अनुसार बीजेपी 15 से 18 सीटों पर आगे है। 

लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में खूब हिंसा देखने को मिली थी। खासकर, बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ताओं के बीच कई हिंसक झड़प हुईं। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण से पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोडशो पर पत्थरबाजी और हिंसा देखने को मिली थी। इसके बाद चुनाव आयोग ने तय समय से एक दिन पहले ही राज्य में चुनाव प्रचार रोकने का ऐतिहासिक फैसला किया।

पश्चिम बंगाल में इस बार 7 चरण में चुनाव हुए थे। हालांकि, विपक्षी पार्टियां और टीएमसी ने बंगाल में 7 चरणों में चुनाव पर सवाल खड़े किये थे और आरोप लगाये थे कि बीजेपी के प्रचार को ज्यादा समय देने के लिए ऐसा कार्यक्रम बनाया गया।

Web Title: lok sabha election Mamata Banerjee tweets Congratulations to the winners but all losers are not losers