पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने कहा- नरेंद्र मोदी जीते तो दोनों देशों के बीच शांति बहाली की उम्मीद ज्यादा

By विनीत कुमार | Published: April 10, 2019 09:37 AM2019-04-10T09:37:16+5:302019-04-10T09:37:16+5:30

इमरान खान ने कहा कि अगर भारत की अगली सरकार विपक्ष के हाथ में आती है तो वह कश्मीर पर पाकिस्तान के साथ किसी नतीजे पर पहुंचने से डरेगी।

lok sabha election imran khan says if pm modi wins better chance of peace talk with india | पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने कहा- नरेंद्र मोदी जीते तो दोनों देशों के बीच शांति बहाली की उम्मीद ज्यादा

इमरान खान (फाइल फोटो)

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि अगर नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव-2019 के बाद एक बार फिर प्रधानमंत्री बनते हैं दोनों देशों के बीच शांति के लिए बेहतर मौके पैदा हो सकते हैं। इमरान ने यह बात पत्रकारों के साथ बातचीत में कही। भारत में लोकसभा चुनाव के तहत पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होना है।

इमरान खान ने कहा कि अगर भारत की अगली सरकार विपक्ष के हाथ में आती है तो वह कश्मीर पर पाकिस्तान के साथ किसी नतीजे पर पहुंचने से डरेगी। इमरान ने कहा, 'संभवत: बीजेपी- एक दक्षिणपंथी पार्टी- अगर जीत हासिल करती है तो कश्मीर पर किसी समझौते पर पहुंचा जा सकता है। भारत में आज जो हो रहा है, मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा देखूंगा। मुस्लिमों पर हमला किया जा रहा है।'

इमरान खान ने कहा कि वह भारत के कई मुस्लिम लोगों को काफी पहले से जानते हैं। इमरान के अनुसार वे भारत में जिन मुस्लिम दोस्तों को जानते हैं वे सभी अपनी स्थिति से खुश थे लेकिन अब वे अत्यधिक हिंदू राष्ट्रवाद से डरे हुए हैं। इमरान खान ने साथ ही कहा, 'बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर के लोगों को दिये विशेष अधिकार वापस लेने की बात कही है और यह गंभीर चिंता का विषय है, मुझे लगता है कि यह चुनाव के लिए होगा।'

इमरान खान ने कहा कि कश्मीर राजनीति मसला है और इसका सैन्य समाधान नहीं निकाला जा सकता है। बता दें कि पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ दस्ते पर हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। इस आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गये थे। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक भी किया था। पाकिस्तान ने भी इसका जवाब दिया जिसमें वह अपना एक F-16 लड़ाकू विमान गंवा बैठा। 

भारत में सात चरणों में चुनाव होने हैं। आखिरी चरण का मतदान 19 मई को होगा जबकि इसके नतीजे 23 मई को आएंगे।

Web Title: lok sabha election imran khan says if pm modi wins better chance of peace talk with india