येदियुरप्पा ने कहा- अगर कर्नाटक ने दी 22 लोकसभा सीट तो राज्य में 24 घंटे में बना देंगे सरकार

By विनीत कुमार | Published: March 13, 2019 09:45 AM2019-03-13T09:45:57+5:302019-04-17T15:20:29+5:30

येदियुरप्पा ने कुछ दिन पहले भी भारत के पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के बाद भी कहा था कि इस कदम से बीजेपी कर्नाटक में 22 सीटें जीत लेगी।

lok sabha election BS Yeddyurappa says will form governmant in karnataka if bjp wins 22 seats | येदियुरप्पा ने कहा- अगर कर्नाटक ने दी 22 लोकसभा सीट तो राज्य में 24 घंटे में बना देंगे सरकार

बीएस येदियुरप्पा (फाइल फोटो)

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा है कि अगर लोकसभा चुनाव में बीजेपी को कर्नाटक से 22 सीटें मिलती हैं तो वे राज्य में 24 घंटे के अंदर सरकार बना लेंगे। येदियुरप्पा ने यह बात बेलगाम जिले के यारागट्टी गांव में एक जनसभा में कही। येदुयुरप्पा ने साथ ही कहा, 'कर्नाटक की 6.5 करोड़ जनता लगातार इस सरकार को गिराने की बात कर रही है।' 

येदियुरप्पा का यह बयान उस समय आया है जब दो महीने पहले ही दो निर्दलीय विधायकों के कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन से समर्थन वापस लेने से राज्य में राजनीतिक अस्थिरता नजर आने लगी थी। यही नहीं इस तरह की भी खबरें आई थी कि कांग्रेस के तीन विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं।


येदियुरप्पा ने कुछ दिन पहले भी भारत के पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के बाद भी कहा था कि इस कदम से बीजेपी कर्नाटक में 22 सीटें जीत लेगी। कर्नाटक में फिलहाल जेडीएस और कांग्रेस की गठबंधन की सरकार है और एचडी कुमारास्वामी मुख्यमंत्री हैं। वैसे, पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी यहां सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। जेडीएस ने 37 सीटें हासिल की थी और कांग्रेस (80 सीट) के साथ वह सरकार बनाने में कामयाब रही थी। बीजेपी को 104 सीटें विधान सभा चुनाव में मिली थी।

कर्नाटक में लोकसभा की 28 सीटें

पार्टी   सीट

बीजेपी  17

कांग्रेस  09

जेडीएस 02  

कर्नाटक में विधानसभा की 224 सीटें

पार्टी   सीट

बीजेपी- 104

कांग्रेस-  80 सीट

जेडीएस- 38 सीट (एक सीट बसपा मिलाकर)

Web Title: lok sabha election BS Yeddyurappa says will form governmant in karnataka if bjp wins 22 seats