लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में एनडीए ने उम्मीदवारों के चुनाव लड़ने की सीटों का एलान कर दिया है. बिहार में सात चरण में चुनाव होने हैं. नतीजे 23 मई को आयेंगे. बीजेपी और जदयू 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. एलजेपी 6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
बीजेपी (bjp) किन सीटों पर लड़ेगी- महाराजगंज, आरा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, औरंगाबाद, सारण, उजियारपुर, सासाराम, मधुबनी, बेगुसराय, बक्सर, औरंगाबाद, अररिया, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, दरभंगा
जेडीयू (JDU) इन सीटों पर लड़ेगी चुनाव- सीतामढ़ी, पूर्णिया, मधेपुरा, सुपौल, किशनगंज, कटिहार, गोपालगंज, जहानाबाद, काराकाट, गया, सिवान, भागलपुर, मुंगेर, बांका, झंझारपुर, वाल्मीकिनगर, नालंदा,
LJP इन सीटों पर लड़ेगी चुनाव - जमुई, नवादा, हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया, वैशाली
नवादा से सांसद गिरिराज सिंह की सीट एलजेपी के खाते में चली गई है. ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि गिरिराज सिंह बेगुसराय से कन्हैया कुमार के खिलाफ लड़ सकते हैं.