लोकसभा चुनावः अमित शाह ने सैम पित्रोदा के बयान को लेकर कांग्रेस पर बोला करारा हमला

By भाषा | Published: May 13, 2019 05:26 AM2019-05-13T05:26:12+5:302019-05-13T05:26:12+5:30

अमित शाह ने कहा, "वह मोदी सरकार थी जिसने सिख विरोधी दंगों में शामिल लोगों को सलाखों के पीछे डालना सुनिश्चित किया।’’ उन्होंने कहा कि पीड़ितों के परिवारों को मुआवजा भी दिया गया है।

lok sabha election: amit shah attacks on congress over sam pitroda remark | लोकसभा चुनावः अमित शाह ने सैम पित्रोदा के बयान को लेकर कांग्रेस पर बोला करारा हमला

File Photo

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को कांग्रेस पर उसके नेता सैम पित्रोदा के 'हुआ तो हुआ' वाले बयान को लेकर निशाना साधा। शाह ने कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी से पूछा कि क्या पित्रोदा द्वारा सिखों की हत्या को "जायज" ठहराने के बाद माफी मांगने से मामला खत्म हो गया। शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने 1984 के दंगा पीड़ितों के परिवारों को न्याय सुनिश्चित किया है।

शाह ने कहा, "वह मोदी सरकार थी जिसने सिख विरोधी दंगों में शामिल लोगों को सलाखों के पीछे डालना सुनिश्चित किया।’’ उन्होंने कहा कि पीड़ितों के परिवारों को मुआवजा भी दिया गया है। भाजपा उम्मीदवार एवं केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के समर्थन में यहां एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, "हाल ही में राहुल गांधी के गुरू (पित्रोदा) से 1984 के दंगों के बारे में एक सवाल पूछा गया, जिसपर उन्होंने कहा, 'हुआ तो हुआ'। कांग्रेस पार्टी के दिल में जो है, वह पित्रोदा ने कह दिया।"

उन्होंने कहा, "पित्रोदा से (टिप्पणी के लिए) कांग्रेस अध्यक्ष माफी मांगने के लिये कह रहे हैं। मैं कांग्रेस अध्यक्ष से पूछना चाहता हूं क्या सिख नरसंहार को जायज ठहराने वाले आपके नेता के माफी मांगने से मामला खत्म हो गया।"

शाह ने कहा, "अगर 1984 के दंगों में न्याय देने का कांग्रेस का कोई इरादा होता, तो आरोपी सलाखों के पीछे होते और पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया गया होता। लेकिन कांग्रेस पार्टी ने हमेशा 1984 के दंगों को नजरअंदाज किया।" 

Web Title: lok sabha election: amit shah attacks on congress over sam pitroda remark