Lok Sabha Election 2024: यूपी में प्रत्याशी बनते ही भाजपा सांसद का अश्लील 'फर्जी' वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने दर्ज किया केस

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 4, 2024 11:15 AM2024-03-04T11:15:14+5:302024-03-04T11:20:24+5:30

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से भाजपा सांसद उपेंद्र सिंह रावत का कथित अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने से सूबे की सियासत में भारी हड़कंप मचा हुआ है।

Lok Sabha Election 2024: As soon as he became a candidate in UP, 'fake' obscene video of BJP MP went viral, police registered a case | Lok Sabha Election 2024: यूपी में प्रत्याशी बनते ही भाजपा सांसद का अश्लील 'फर्जी' वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने दर्ज किया केस

फाइल फोटो

Highlightsबाराबंकी से भाजपा सांसद उपेंद्र सिंह रावत का कथित अश्लील वीडियो हुआ सोशल मीडिया में वायरलभाजपा ने उपेंद्र सिंह रावत को लगातार दूसरी बार बाराबंकी लोकसभा चुनाव सीट से प्रत्याशी बनाया हैसांसद रावत ने कहा कि बाराबंकी से चुनावी टिकट मिलते ही विरोधियों ने जानबूझ ऐसी हरकत की है

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से भारतीय जनता पार्टी के सांसद उपेंद्र सिंह रावत का कथित अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने से सूबे की सियासत में भारी हड़कंप मचा हुआ है। भाजपा द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए यूपी के जिन 51 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की गई है, उसमें सांसद रावत का भी नाम है और पार्टी ने उन्हें लगातार दूसरी बार बाराबंकी से टिकट दिया है।

समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार भाजपा द्वारा उत्तर प्रदेश की बाराबंकी सीट को दोबारा फतह करने के लिए चुनावी मैदान में उतारे गये सांसद उपेन्द्र सिंह रावत के नाम का ऐलान होने के बाद उनका एक "फर्जी" अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर सांसद रावत की टीम ने बाराबंकी पुलिस के समक्ष एफआईआर दर्ज कराई है।

इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी आदित्य त्रिपाठी ने बताया कि सांसद महोदय के कथित अश्लील वीडियो के केस में अज्ञात आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।

सांसद रावत की टीम की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में आरोप लगाया गया बै कि रावत को दोबारा बाराबंकी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार घोषित होने के बाद कुछ लोगों ने उनकी छवि खराब करने के लिए फर्जी अश्लील वीडियो बनाया है। वीडियो में कथिततौर पर छेड़छाड़ करके उसे सोशल मीडिया पर जानबूझकर सार्वजनिक किया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हुए वीडियो में एक व्यक्ति को एक महिला के साथ बेहद आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया है। आरोप लगाया जा रहा है कि वीडियो में दिखाई दे रहा शख्स कथिततौर पर उपेन्द्र सिंह रावत है।

वहीं इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने कहा कि ''बाराबंकी से मुझे पार्टी का टिकट मिलते ही मेरे विरोधियों ने यह हरकत की है। यह वीडियो पूरी तरह से छेड़छाड़ करके बनाया गया ताकि मेरी छवि को खराब किया जा सके।

मालूम हो कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने तत्कालीन मौजूदा सांसद प्रियंका सिंह रावत की जगह उपेन्द्र सिंह रावत को बाराबंकी सीट से उम्मीदवार बनाया था। भाजपा ने बीते शनिवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कुल 195 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की, जिसमें वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गांधीनगर से अमित शाह और लखनऊ सीट से राजनाथ सिंह जैसे पार्टी के दिग्गजों के नाम शामिल हैं।

भाजपा के उम्मीदवारों की पहली सूची में उत्तर प्रदेश से 51, मध्य प्रदेश से 24, पश्चिम बंगाल से 20, गुजरात और राजस्थान से 15-15, केरल से 12, तेलंगाना से नौ, असम, छत्तीसगढ़ और झारखंड से 11-11, पांच सीटें शामिल हैं। वहीं पार्टी ने दिल्ली से, तीन उत्तराखंड से, अरुणाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से दो-दो और गोवा, त्रिपुरा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह,  दमन और दीव से एक-एक प्रत्याशी को मैदान में उतारा है।

Web Title: Lok Sabha Election 2024: As soon as he became a candidate in UP, 'fake' obscene video of BJP MP went viral, police registered a case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे